हम सब के शरीर में किडनी एक बहुत जरुरी अंग माना जाता है क्योंकि किडनी के बिना शरीर को जीवन भर चलना नामुमकिन है इसलिए हम सब को अपने किडनी का हिफाज़त करना बहुत जरुरी हो जाता है अब जानते है इस लेख के माध्यम से आखिर किडनी क्यों खराब हो जाता है किडनी खराब होने का बहुत सा कराण माना जाता है पर कुछ ऐशे मुख्य कराण है जिसके चलते किडनी फैल्यर हो जाता है जैसे अगर किसी व्यक्ति का शरीर में अधिक से जादा शुगर बढ जाना ओर उस शुगर यानि (डायबिटीज) नाम से भी जाना जाता है इसलिए किडनी एडवाइजर हमेशा सलहा देते है की अगर इस बिमारी का सही से ना देखभाल ना हुवा तो इसके वजह से किडनी पर असर होता है जिसके कारण किडनी अपना काम नहीं कर पता ओर इस तरह किडनी फैल्यर होने का डर रहता है दुसरा कराण शरीर में बिपी बढ़ जाना से किडनी एडवाइजर के मुताबिक जिन सब लोगों का हाई बिपी बढ जाता है जो उच्च रक्त बिमारी के नाम से भी जाना जाता है इसलिये शरीर में हाई बिपी बिमारी ना बढ़ने दें क्योंकि हाई बिपी बढ़ने से किडनी पर एक तरह डैमज होने का डर बन जाता है इसलिए मैडिकल सांईस कहता है की शुगर ओर बिपी के बिमारी से बचन...
Maheshliv.blogspot. com There are 4 types of paralysis जादा नमक खानें से भी लकवा बिमारी होता है ? शराब का नशा कितने देर तक रहता है ? बालों में साबुन लगाने से बचें नहीं तो गजें हो जायें गें ब्लड केसंर Blood cancer क्यों होता और किसे होता है सहरा इण्डिया रिफण्ड प्रोटल क्या है ?মদের অন্য নাম কি?