मलेरिया बुखार क्या जानलेवा बुखार है ? मलेरिया बुखार क्या जानलेवा बुखार है। मलेरिया क्यों होता है,किस कराण मलेरिया नामक बुखार लोगों को होता है। और कोई व्यक्ति मलेरिया बुखार होने के कराण उस व्यक्ति को जीवन भी चला जाता है। ये सब जानने के लिए आपको पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा। मलेरिया बुखार क्यों होता है ? एक्सपर्ट के मुताबिक मलेरिया बुखार क्यों होता है। एक्सपर्ट के मुताबिक मलेरिया बुखार मछढ के काटने से होता है।पर सबसे बड़ा सवाल यह है की कोण से मछढ काटने से आपको मलेरिया बुखार होता है। क्योंकि पुरी दुनिया में बहुत सारे मछढ पायें जाते हैं। पर सवाल ये उठता है की आखिर कोण से मछढ काटने से आपको मलेरिया बुखार के शिकार हो जाते हैं। एक्सपर्ट कहने के मुताबिक एनोफ़िलीज़ मादा मच्छर के काटने से हम सभी को मलेरिया बुखार शरीर में आने लगता है। क्योंकि एनोफ़िलीज़ मादा मच्छर जब किसी को काट लेता है। उसके बाद उनके शरीर के लाल रक्त कमजोर होने लगता है। जिसके चलते शरीर में मलेरिया नामक बुखार आने लगता है मलेरिया बुखार होने के एक और कारण माना जाता है । मलेरिया बुखार बरसात के मोसम में बहुत ही ज्यादा ही होते...
हेल्थ पासवानब्लॉग लाइव एक हिंदी स्वास्थ्य ब्लॉग है जहां आपको बीमारियों के लक्षण, इलाज, घरेलू उपाय, पोषण, शराब और चाय के नुक्सान जैसे स्वास्थ्य विषयों पर सही और उपयोगी जानकारी मिलती है।