कम पानी पीने वाले हो जाएं सावधान, क्योंकि कम पानी पीने से किडनी खराब हो सकता है। इसलिये हम सब को हर दिन कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पिना चाहिए।
नहीं तो किडनी खराब होने का डर बना रहता है। इसलिए ये हम सब को पानी हमेशा सही मात्रा में पीने चाहिए। कम पानी पीने से किडनी खराब होने का डर अधिक रहता है।
किडनी क्या काम करता है हमारे शरीर में ?
आदमी का अगर एक किडनी खराब हो जाता है, तो वह आदमी एक किडनी से अपना काम चला सकता है। पर उस आदमी को बहुत संभल कर चलना पड़ता है, चलिए ये अब जानते है की किडनी का क्या काम है शरीर में जो भी विषैली या तरल पद्राथ उत्पन्न होता है। उस विषैली या तरल पदार्थ को निकालने का काम हमारे किडनी करता है। ओर हमारे शरीर में खून है, उस खून को भी फिल्टर करने का काम हमारे दोनो किडनी ही करते है ,ओर हमलोग जो पानी पीते है वह पानी का कुछ हिस्सा हमारे शरीर में उपयोग हो जाता है, ओर बच्चे हुवे विषैली या पानी मुत्र के रास्ते किडनी बहार निकाल देता है। हमलोग के शरीर में जो एसीड पाया जाता है। उस विषैली या एसीड को भी हमारे दोनो किडनी बहार निकाल देते हैं। और हमलोग के शरीर में लाल रक्त,पानी, नमक, जैसा की सोडियम कैलिशीयम फास्फोरस,पोटेशियम इन सभी को शरीर में संतुलन बनाया रखता है।
Comments