लिवर खराब होने के कौन कौन से कारण माना जाता है ? (Wha are the causes of liver damage?) सही मायने में लिवर हम सब के लिए बहुत महत्व पूर्ण अंग माना जाता है।क्योंकि लिवर के बिना पचान किर्या संभव नहीं है। और लिवर के कराण ही शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं। इसलिए लिवर सही मायने में हम लोग के लिए महत्वपूर्ण है। चलिए जानते है इस लेख के माध्यम से लिवर खराब होने के मुख्य कारण कोण कोण से माने जाते है। एक्सपर्ट के मुताबिक लिवर खराब होने के कुछ मुख्य कारण माना जाता है। जैसे में की 1) ज्यादा मात्रा में शराब सेवन करने से। 2) अधिक मोटापा बढ़ने से। 3) स्मोकिंग करने से । 4) अधिक दवाईयां खाने से। ( 1)ज्यादा मात्रा में शराब सेवन करने से।(By consuming alcohol in excessive quantities.) एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं हो या पुरुष इन दोनों को ही सख्त निर्देश दिए जाते हैं की कभी भी अधिक मात्रा में शराब सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि ज्यादा मात्रा में शराब सेवन करने से लीवर डैमेज होने लगता है। क्योंकि ज्यादा मात्रा में शराब सेवन से फैटी लीवर बिमारी होने के सम्भावना बढ़ जाता है। और ...
Maheshliv.blogspot. com There are 4 types of paralysis जादा नमक खानें से भी लकवा बिमारी होता है ? शराब का नशा कितने देर तक रहता है ? बालों में साबुन लगाने से बचें नहीं तो गजें हो जायें गें ब्लड केसंर Blood cancer क्यों होता और किसे होता है सहरा इण्डिया रिफण्ड प्रोटल क्या है ?মদের অন্য নাম কি?