कोण से व्यक्ति को शुगर बिमारी होता है ? कोण से व्यक्ति को शुगर बिमारी होता है यह बहुत अहम सवाल है यह जानने के लिऐ आपको ये पूरी आरटि॔कल पड़ने पड़ेगा शुगर बिमारी यह बिमारी कोई साधारण बिमारी नहीं है यह बिमारी किसी को भी हो सकते हैं शुगर बिमारी क्या है ? शुगर बिमारी यह बिमारी क्यों किसी को हो जाता है क्योंकि हमलोग के शरीर में इंसुलीन बनता है जब इंसुलीन हम सब के शरीर में जब जरुरत के मुताबिक नहीं बन पता है उसी समय शरीर में ग्लूकोज की संख्या बढ़ने लगता है जिसके कारण शरीर में शुगर यानि डायबिटीज बिमारी होने का डर रहता है शुगर बिमारी होने से क्या-क्या लक्षण दिखाई पड़ता है ? शुगर बिमारी ऐ कोई साधारण बिमारी नहीं यह बिमारी जब किसी व्यक्ति को हो जाता है तब उस समय उस व्यक्ति के शरीर में शुरुवाती समय शरीर में क्या-क्या लक्षणों दिखाई पड़ता है चलिए जानते है ं इस लेख के माध्यम से शुगर यानी डायबिटीज बिमारी के नाम से भी जाना जाता है इस बिमारी के लक्षण इस प्रकार होता है जैसे में (1) वजन कम हो जाना (2) बार-बार पेशाब आना (3) अधिक से जादा भुख लगना( 4) हमेशा शरीर को थकान महसुस होना (5) कटे हुऐ शरीर में जल
Maheshliv.blogspot. com There are 4 types of paralysis जादा नमक खानें से भी लकवा बिमारी होता है ? शराब का नशा कितने देर तक रहता है ? बालों में साबुन लगाने से बचें नहीं तो गजें हो जायें गें ब्लड केसंर Blood cancer क्यों होता और किसे होता है सहरा इण्डिया रिफण्ड प्रोटल क्या है ?মদের অন্য নাম কি?