https://maheshliv.blogspot.com health Paswanblog live सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर 6, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विटामिन डी शरीर में (D) कम होने के कराण बाल झड़ते हैं ?

विटामिन डी शरीर में (D) कम होने के कराण बाल झड़ते हैं ? एक्सपर्ट के मुताबिक जब शरीर में विटामिन डी (D) कम हो जाता है। उस समय बाल झड़ने लगते हैं। ये सब जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा। किस कराण शरीर में विटामिन डी कम होने लगता है।  विटामिन डी (D) बहुत सारे कराणों  से शरीर में कम होने लगता है। विटामिन डी के सबसे मुख्य स्रोत सुर्य के रोशनी के द्वारा शरीर में विटामिन डी प्राप्त होता है। मतलब एक्सपर्ट के मुताबिक जो लोग अपने शरीर में सुर्य के रोशनी नहीं लेते हैं । उन सब को विटामिन डी शरीर में ठीक तरह से नहीं मिलता है । इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हम सब को हमेशा ही शरीर को सुर्य के रोशनी लेना चाहिए, क्योंकि बिना सुर्य के रोशनी लिऐ आपको विटामिन डी प्राप्त नहीं हो सकता है। और सुर्य रोशनी के अलावा शरीर को विटामिन डी के लिए अंडे, मछली,फल, एवं सब्जियां खाने से ही शरीर में विटामिन डी प्राप्त होता है। अगर शरीर में विटामिन डी कम होने लगता है उस समय बाल स्वस्थ नहीं रहता है और बाल झड़ने लगते हैं। 1) विटामिन डी अंडे खाने से मिलता है। 2) मछली के द्वारा भी विटामिन डी शरीर में प्राप्त...