हम सब के शरीर में किडनी एक बहुत जरुरी अंग माना जाता है क्योंकि किडनी के बिना शरीर को जीवन भर चलना नामुमकिन है इसलिए हम सब को अपने किडनी का हिफाज़त करना बहुत जरुरी हो जाता है अब जानते है इस लेख के माध्यम से आखिर किडनी क्यों खराब हो जाता है किडनी खराब होने का बहुत सा कराण माना जाता है पर कुछ ऐशे मुख्य कराण है जिसके चलते किडनी फैल्यर हो जाता है जैसे अगर किसी व्यक्ति का शरीर में अधिक से जादा शुगर बढ जाना ओर उस शुगर यानि (डायबिटीज) नाम से भी जाना जाता है इसलिए किडनी एडवाइजर हमेशा सलहा देते है की अगर इस बिमारी का सही से ना देखभाल ना हुवा तो इसके वजह से किडनी पर असर होता है जिसके कारण किडनी अपना काम नहीं कर पता ओर इस तरह किडनी फैल्यर होने का डर रहता है दुसरा कराण शरीर में बिपी बढ़ जाना से किडनी एडवाइजर के मुताबिक जिन सब लोगों का हाई बिपी बढ जाता है जो उच्च रक्त बिमारी के नाम से भी जाना जाता है इसलिये शरीर में हाई बिपी बिमारी ना बढ़ने दें क्योंकि हाई बिपी बढ़ने से किडनी पर एक तरह डैमज होने का डर बन जाता है इसलिए मैडिकल सांईस कहता है की शुगर ओर बिपी के बिमारी से बचन...
हेल्थ पासवानब्लॉग लाइव एक हिंदी स्वास्थ्य ब्लॉग है जहां आपको बीमारियों के लक्षण, इलाज, घरेलू उपाय, पोषण, शराब और चाय के नुक्सान जैसे स्वास्थ्य विषयों पर सही और उपयोगी जानकारी मिलती है।