शरीर में खुन बनने में कितना समय लगता है यह बहुत अहम सवाल है हर कोई यह जनाना चहता है आखिर शरीर में खुन बनने में कितना समय लेता है यह सब जानने के लिये ये पुरी आर्टिकल पढंना पडेगा चलिऐ जानते है की हमलोग के शरीर में खुन बनने में कितना समय लेता है यानि सरल भाश में यह बात समझे कितना समय के बाद हम सब के शरीर में खुन बन जाता है तो मेडिकल साइसं के अनुसार हम सब के शरीर में 24 घंटे में ही शरीर में खून बन जाता है पर खून को गढा होने में समय लेता है और यह भी जान लें की जो शरीर में नया खून बनता है उस खून को गढा होने में3 महीना लगता है ा एक स्वस्थ आदमी के शरीर में कितना खून होना चाहिये ? एक स्वस्थ आदमी के शरीर में कितना खून होना चाहिये यह भी बहुत अहम ओर मह्तव सवाल है क्योंकि हम सब के शरीर में जरुरत के हिशाब से खून रहना अति आवश्यक है नहीं तो हम सब के शरीर सही से चल नहीं सकता इसलिए शरीर में हमेशा शरीर के हिशाब से शरीर में खून होना चाहिये जैसे में किसी भी व्यक्ति का वजन ओर उम्र के हिशाब शरीर में खून रहना चाहिए अब ये समझे की एक हटा खटा आदमी का वजन 70 से 80 kg है तो उस आदमी के शरीर में 5 से लेकर 6 किलो
Maheshliv.blogspot. com There are 4 types of paralysis जादा नमक खानें से भी लकवा बिमारी होता है ? शराब का नशा कितने देर तक रहता है ? बालों में साबुन लगाने से बचें नहीं तो गजें हो जायें गें ब्लड केसंर Blood cancer क्यों होता और किसे होता है सहरा इण्डिया रिफण्ड प्रोटल क्या है ?মদের অন্য নাম কি?