Skip to main content

Posts

Showing posts from September 10, 2025

फैटी लीवर बिमारी क्या होता है ? और फैटी लीवर बिमारी खंतारनक बिमारी क्यों माना जाता है ?

फैटी लीवर बिमारी क्या होता है?और फैटी लीवर बिमारी क्यों खतरनाक बिमारी माना जाता है ? चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से पुरुष हो या महिला एवं बच्चे इन सभी में फैटी लीवर बिमारी होने के सम्भावना बनी रहती है। क्योंकि एक्सपर्ट के मुताबिक हम लोग जब गलत खान-पान करते हैं। जिसके चलते शरीर में के वजन बढ़ने लगता है,और अधिक मात्रा में शराब, स्मोकिंग सेवन करने से इत्यादि, क्योंकि जिसके कि फैटी लीवर  कोई सधारन बिमारी नहीं है। क्योंकि फैटी लीवर बिमारी समय से अगर इलाज नहीं किया गया तो यह बिमारी भी जान लेवा भी होता है। इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक समय रहते ही फैटी लीवर बिमारी का इलाज करवा लेना चाहिए।  फैटी लीवर बिमारी क्या होता है ? (What is the fatty liver diseases ? ) चलिए इस लेख के माध्यम से समझते हैं, सरल भाषा में आखिर कार फैटी लीवर बिमारी क्या होता है। इसलिए में एक दम से आप सबों को सरल भाषा में समझाने के कोशिश कर रहे हैं। जब कोई महिला हो या पुरुष किसी में भी जब सामान्य से ज्यादा मात्रा में लिवर के कोशिकाओं में वसा (फैट) जम जाता है। या जामा हो जाता है,और जिसके चलते लिवर के अपने सामान्य वजन स...