Skip to main content

Posts

Showing posts from September 28, 2023

बवासीर बिमारी किस आदमी को होता है ?

  बवासीर बिमारी किस आदमी को होता है ? इस लेख के माध्यम से जानते है की  आखिर किस आदमी को बवासीर बिमारी होता है इसे जानने के लिऐ आप सब को पुरे पोस्ट पढ़ना पड़ेगा ।  सबसे पहले बता दें की बवासीर बिमारी होने का मुख्य कारण पेट में कब्ज होना ,जैसे की हम-सब सुबह से शाम तक जो भी  खाते पीते हैं । वह हमलोग के शरीर में जो पेट है, उसके उपरी हिस्सा में खाना जा कर जामा होता है। फिर बाद में छोटे आंत में चाला जाता है,ओर फिर बडे आंत में जाकर मल के रूप में शरीर से बहार निकल जाता है। लेकिन बहुत सारे लोगों के पचान किर्या ठीक नहीं होने कराण मल सही से बहार नहीं निकलता है जिसके चलते पेट में जब कब्ज बनने लगता है। तब मल सही से बाहर नहीं निकल पाता। इस तरह से बवासीर बिमारी हो जाता है ा और यही वजह है बवासीर बिमारी होने का। और भी बहुत से कारणों से भी बवासीर बिमारी होता है। जैसे में-की (1) ज्यादा मोटा होना (2 )  रात में ज्यादा देर तक जागने से। (3)पेट में गैस बनने से। (4)  ज्यादा भारी समान उठा लेना से। (5) हर समय तनाव में रहने से (6) ज्यादा मसला दार खाना खाने से । 1) रात में ज्यादा द...