महिलाओं के बच्चेदानी क्यों खराब होते हैं ? महिलाओं को हमेशा ही समाज में एक देवी के रूप में देखा जाता है क्योंकि महिलाएं के बिना समाज को आगे बढ़ाया नहीं जा सकता है आज देश में बहुत सारे डॉक्टर, पुलिसकर्मी, इंजिनियर इत्यादि हैं कहने के मुताबिक सबसे पहले ये सारे काबिल लोग पहले अपने मां के पेट के बच्चेदानी में नो महीने पलते हैं उसके बाद बच्चेदानी से बाहर आते हैं ओर दुसरी बात जिस बच्चेदानी में बच्चे नो महीने पहले रहते हैं वह कभी-कभी किसी भी महिला के बच्चेदानी क्यों खराब हो जाता है मतलब उस बच्चेदानी में सुजन आ जाता है ओर क्यों आ जाता है ये सब जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा गया बहुत सारे कराण से महिलाओं के बच्चेदानी खराब होने के चांस रहता है जैसे कि (1) बहुत सारे महिलाएं खराब लाइफस्टाइल में जीते हैं (2) प्रगेन्सी होने के कुछ ही दिन बाद में भारी वजन के समान उठा लेना (3) अधिक से ज्यादा समय तक पिरीयड होने से (4) शरीर में हार्मोनल परिवर्तन होने से (5) महिलाओं में थायराइड बिमारी होने से (6) तुंरत डेलिवरी के बाद सेक्स नहीं किया जा सकता है...
हेल्थ पासवानब्लॉग लाइव एक हिंदी स्वास्थ्य ब्लॉग है जहां आपको बीमारियों के लक्षण, इलाज, घरेलू उपाय, पोषण, शराब और चाय के नुक्सान जैसे स्वास्थ्य विषयों पर सही और उपयोगी जानकारी मिलती है।