Skip to main content

Posts

Showing posts from November 3, 2024

टाईफाइड बुखार वाले व्यक्ति का झूठे खाना नहीं खाना चाहिए ?

टाईफाइड बुखार वाले व्यक्ति का झूठे खाना नहीं खाना चाहिए  ? टाईफाइड बुखार कोई एक साधारण बुखार नहीं है। यह एक संक्रमण बुखार है,ये टाईफाइड बुखार हर किसी को नहीं होता है, क्योंकि टाईफाइड बुखार उन्हीं सब को होता है। जो लोग अपने आप में सचेत नहीं रहता है, मतलब अपने शरीर को सही से देख भाल नहीं करते हैं। उन सब को टाईफाइड बुखार आने का डर बना रहता है। टाईफाइड बुखार क्यों होता ह ? टाईफाइड बुखार क्यों होता है ? एक्सपर्ट के मुताबिक टाईफाइड बुखार होने के बहुत सारे कराण माना जाता है। जैसे में की साल्मोनेला बैक्टीरिया नामक जीवानू के कराण ही हमलोगों के शरीर में टाईफाइड बुखार होने लगता है। और साल्मोनेला बैक्टीरिया किस कराण जन्म लेता है। क्यों जन्म लेता है। ये सब जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा।  1) दूशीत पानी एवं दूशीत भोजन खाने -पीने से टाईफाइड बुखार शरीर में आने लगता है। क्योंकि दूषित पानी एवं दूषित भोजन में साल्मोनेला बैक्टीरिया जिवानु पैदा हो जाता है। जिसके कारण शरीर में टाईफाइड बुखार होता है।  2) खाने से पहले हाथ ना धोने से  3) टाईफाइड बुखार से पीड़ित व्यक्तियों का जुठा खाने से  4) टा