Skip to main content

Posts

Showing posts from July 24, 2024

किस महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर देखने मिलता है ?

 किस महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर देखने को मिलता है ? किस महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर देखने को मिलता है और आखिर इन सब महिलाओं में क्यों ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है इन सब बातों को जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा। सबसे पहले ये जानें की आखिर क्यों महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर होता है महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने के बहुत सारे कारण माना जाता है जैसे में की (1) बहुत अधिक शराब पीने से (2) पहले परिवार में किसी भी सदस्य को होने से (3) बहुत सारे महिलाएं अपने बच्चे स्तनपान नहीं कराने से  (4) अधिक से ज्यादा शरीर मोटा हो जाना (5) सही समय पर मासिक नहीं होने से  (1) बहुत अधिक शराब पीने से। एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं एवं लड़कीयों में अक्सर ब्रेस्ट कैंसर देखने मिलता है क्योंकि बहुत सारे महिलाएं अधिक से ज्यादा सिगरेट-शराब पीने लगती है जिसके कारण शरीर के कोशिकाओं में चेंजेस होने लगता है मतलब जो शरीर में कोशिकाएं होती है वह अन्न नियंत्रण बढ़ने लगता है जिसके कारण महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर देखने को मिलता है यही ब्रेस्ट कैंसर बाद में टूम्बंर रुप ले लेता है जो शरीर के लिए ठीक नहीं होता है ...