Skip to main content

Posts

Showing posts from January 17, 2024

राम मंदिर बनने के बाद किसको-किसको रोजगार मिलेगा

राम मंदिर बनने के बाद किसको-किसको रोजगार मिलेगा यह बहुत बाडा सवाल है इस सवाल को जानने के लिए आप सब को यह आरटि॔कल पुरा पढ़ना पडेगा ा क्योंकि बहुत सारे लोगों के मन ये सवाल चल रहा है आखिर मंदिर बनने के बाद किसको- किसको फैदा हो गया ा  सबसे पहले जानते है की मंदिर बनने के बाद किन लोगों  को फेदा हो गया जैसे की ( 1) टैक्सी  ओर ओटो रिक्शा 2)मिटाई दुकान वाले का( 3) फूल बैचेेेेने वाले ं सब का( 4) खाने पिने वाला होटल सब का 5) गेस्ट हाउस मालिकों का (6) फल बैचेन वाले सब का (7) कपड़े दुकान वाले सब का( 8) टूर ट्रैवल मालिकों सब का (9) काम करने वाले मजदूर सब का (10) मंदिर में पुजा करने वाले पंडित जी सब का (1) टैक्सी और ओटो रिक्शा वालो ंका फैदा सबसे पहले जानते हैं की अयोध्या मंदिर से रेलवे स्टेशन की दुरी लगभग5 किलो मीटर है इसलिए जो व्यक्ति श्री राम लाला के द्रशन करने अयोध्या मंदिर आयेंगे अगर जो लोग रेल गाडी  के माध्यम से यात्रा करेंगे तो उन सब लोगों को पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन आन पडेगा इसलिए जो लोग ओटो रिक्शा या टैक्सी चाला रहे हैं  उन सभी भाईयो को हर दिन रोजगार का अवसर मिलेगा इसलिए मंदिर बनने के बाद इन