Skip to main content

Posts

Showing posts from January 13, 2023

Karisma Kapoor अभिषेक च्चन के पत्नी क्यों नहीं बन पाई

Karisma kpoor Bollywood के  महसुर   एक्ट्रेस में गीनि जाती है  और उनके चहाने वालों की कमी नहीं है पर  अपना जीवन साथी सही नहीं चुन पाई ,और दसरी बात यह भी है की अभिषेक बच्चन के पत्नी क्यों नहीं बन पाई चलिये इस लेख के माध्यम से जानते है हम सब कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्ख़ियों में रही हैं. दरअसल, करिश्मा की शादी एक समय अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ होने वाली थी. दोनों की धूमधाम से सगाई भी हो गई थी लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद दोनों की सगाई टूट गई और ये शादी होते-होते रह गई.  जया बच्चन ने रख दी थी ऐसी शर्त और  शर्त क्या था  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार   करिश्मा को अपने घर की बहू बनाने से पहले अभिषेक की मां जया बच्चन ने एक शर्त रखी थी  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया चाहती थीं कि करिश्मा शादी के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दें. तब करिश्मा उस समय की टॉप स्टार्स में से एक थीं. उन्हें जया बच्चन की ये शर्त बिलकुल पसंद नहीं आई और ये रिश्ता टूट गया. अगर करिश्मा ये शर्त मान लेतीं तो वो अभिषेक  बच्चन की  पत्नी बन सकत

जल ही जीवन है(water is life)

 जल (water is life)ही जीवन है जल हमारे( Life )के‌ लिये( water) सबसे अहम है और हम सब को हर दिन कितना पानी शरीर को चाहिये चलिये इस लेख के माध्यम से जानते है  Water (पानी) is important part of life  जल हमें यह प्रकृति के द्वारा दिया गया है तो हमें इसका सम्मान करना चाहिए ना कि इसका व्यर्थ करना चाहिए । मनुष्य, जानवरों, पेड़ पौधों सभी के जीवन में जल का उपयोग होता है, जल के बिना जीवन असंभव है। दो हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के अणुओं को मिलाकर जल बनता है। जल का रासायनिक सूत्र h2o पृथ्वी पर सभी जीवित जीवों के जीवित रहने के लिए ताजा पानीआवश्यक है   । हमारा शरीर लगभग 70% पानी से बना है और हम इसके बिना कुछ दिनों से ज्यादा जीवित नहीं रह सकते हैं।   एक दिन मे males/ females  को कितना पानी पिना चाहिये  जो की हमारे शरीर को चाहिये  डॉक्टरों के हिसाब से शरीर को स्‍वस्‍थ रखने के लिए हर व्यक्ति को  कम से कम दो लीटर  पानी पीने की सलाह देते हैं. एक व्‍यक्ति को हर रोज कितना पानी पीना चाहिए ये उसकी बॉडी नीड पर भी निर्भर करता है. एक अनुमान के  अनुसार महिलाओं के लिए रोजाना 2.7 लीटर और पुरुषों के लिए 3.7 लीटर पानी जरूर