शाकाहारी भोजन खाने वाले में भी क्यों बढ़ जाता है यूरिक एसिड ? चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से शाकाहारी भोजन खाने से भी अपने शरीर में यूरिक एसिड क्यों बढ़ने लगता है। एक्सपर्ट के मुताबिक बहुत सी सारे साग-सब्जीयों में भी प्यूरीन के मात्रा पाई जाती है। जिसके चलते शरीर में यूरिक एसिड के मात्रा अधिक होती है। ऐसा नहीं की केवल नाॅन वेज खाने से ही अपने शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने लगता है। परंतु एक दम से ये बात ग़लत है की केवल नाॅन वेज खाने से ही शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने लगता है। क्योंकि बहुत सारे लोग नाॅन वेज नहीं खाते हैं,फीर भी उनके शरीर में यूरिक एसिड शरीर में बढ़ने लगता हैं। क्योंकि शाकाहारी भोजन खाने वाले में भी यूरिक एसिड बढ़ने लगता है। क्योंकि बहुत सारे साग सब्जियों में भी प्यूरीन न के मात्रा पाई जाती है। जिसके चलते शाकाहारी भोजन खाने वाले के शरीर में भी यूरिक एसिड बढ़ने लगता है। इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक आप नाॅन वेज हो या शाकाहारी हर किसी में प्यूरीन के मात्रा पाई जाती है। जिसके चलते शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने लगता है। कोण-कोण से शाकाहारी खाद्य पदार्थ में प्यूरीन के मात्रा अ...
Maheshliv.blogspot. com There are 4 types of paralysis जादा नमक खानें से भी लकवा बिमारी होता है ? शराब का नशा कितने देर तक रहता है ? बालों में साबुन लगाने से बचें नहीं तो गजें हो जायें गें ब्लड केसंर Blood cancer क्यों होता और किसे होता है सहरा इण्डिया रिफण्ड प्रोटल क्या है ?মদের অন্য নাম কি?