महिलाएं सिगरेट क्यों पिती है ? महिलाएं एवं लड़कीयों सब खूले आम सिगेरट पी रही हैं ना समाज का डर है ना अपने घरवालों का लेकिन सबसे पहले ये जानने पड़ेगा की आखिर महिला एवं लड़कीयों क्यों खुले आम सिगरेट पी रही है ये सब जानने के लिए आप सब को पुरी आरटि॓॔कल पढ़ने पडे़ेगा महिला एवं लड़कीयों सब क्यों सिगरेट पी रही हैं तो इसके बहुत सारे कराण है जिसके चलते लड़कीयों सब सिगरेट पी रही है जैसे में 1) हमेशा तनाव में रहना 2) लाईफ इस्टाइल दिखाने के लिए 3) गलत लोगों से दोस्ती करना (1) हमेशा तनाव में रहना आज के समय बहुत सारे महिलाएं एवं लड़कीयों खुले आम सिगरेट पीती है परंतु आखिर क्यों इतना सारे सिगरेट पीती है इसके पीछे क्या कारण हैं जिसके चलते खुले आम सिगरेट पीती रहती है ऐक्सपर्ट के मुताबिक फेमिली टेंशन औफीश काम के टेंशन ओर बहुत समय एक दूसरे को कम्पेयर करने से भी दिमाग में टेंशन हो जाता है जिसके कारण महिलाओं हो या लड़कीयों ये सब इन्हें कारण सिगरेट पीती हैं। (2) लाइफस्टाइल दिखाने के लिए। बहुत सारे महिलाएं अपने जीवन ओर समाज को दरकिनार करते हुए आज के समय स्मोकिंग करने से बाज नहीं आ...
हेल्थ पासवानब्लॉग लाइव एक हिंदी स्वास्थ्य ब्लॉग है जहां आपको बीमारियों के लक्षण, इलाज, घरेलू उपाय, पोषण, शराब और चाय के नुक्सान जैसे स्वास्थ्य विषयों पर सही और उपयोगी जानकारी मिलती है।