Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Maheshliv.blogspot.com

स्मोकिंग करने वाली महिलाओं में प्रगेन्सी होने का चांस कम हो जाता है ?

 स्मोकिंग करने वालीं महिलाओं में प्रगेन्सी होने का चांस कम हो जाता है ?  जो सब महिला हर दिन स्मोकिंग करने कि आदि रहते हैं मतलब आप सब सरल भाषा में समझें की अगर कोई लड़की या महिला हर दिन स्मोकिंग करतीं हैं तो वें सब महिला हो या लड़की मां बनने का चांस कम हो जाता है क्योंकि सिगरेट पीने से बहुत सारे धुंआ सीधे पेट में जाता है जिसके कारण महिला के गर्भाशय कमजोर हो जाता है ओर मां बनने के चांस कम हो जाता है इसलिए महिला सब को स्मोकिंग  करने से बचना चाहिए   लड़की सब स्मोकिंग करने से उन्हें क्या हानि     होती है ? आज के समय में लड़की हो या महिला खुले आम सिगरेट पीती है पर सिगरेट पीने से उनके शरीर में क्या -क्या नुकसान होता है चलिये जानते हैं इस लेख के माध्यम से  1) स्मोकिंग करने वाली महिलाओं में प्रगेन्सी ना होने का चांस कम हो जाता है । 2) फेफड़े कमजोर हो जाता है जिसके कारण सांस लेने में बहुत ही परेशानी के सामना करने पड़ते हैं । 3) स्मोकिंग करने वाली महिला केंसर बिमारी के शिकार हो जाती है । 4) स्मोकिंग करने वाली महिलाएं एवं लड़की दोनों में ही मासिक धर्म खराब हो जाता है  5) सिगरेट पीने वाली महिलाएं क

कोण से व्यक्ति को शुगर बिमारी होता है ?

कोण से व्यक्ति को शुगर बिमारी होता है ? कोण से व्यक्ति को शुगर बिमारी होता है यह बहुत अहम सवाल है यह जानने के लिऐ आपको ये पूरी आरटि॔कल पड़ने पड़ेगा शुगर बिमारी यह बिमारी कोई साधारण बिमारी नहीं है यह बिमारी किसी को भी हो सकते हैं  शुगर बिमारी क्या है ? शुगर बिमारी यह बिमारी क्यों किसी को हो जाता है क्योंकि हमलोग के शरीर में इंसुलीन बनता है जब इंसुलीन हम सब के शरीर में जब जरुरत के मुताबिक नहीं बन पता है उसी समय शरीर में ग्लूकोज की संख्या बढ़ने लगता है जिसके कारण  शरीर में शुगर यानि डायबिटीज बिमारी होने का डर रहता है  शुगर बिमारी होने से क्या-क्या लक्षण दिखाई पड़ता है ? शुगर बिमारी ऐ कोई साधारण बिमारी नहीं यह बिमारी जब किसी व्यक्ति को हो जाता है तब उस समय उस व्यक्ति के  शरीर में शुरुवाती समय शरीर में क्या-क्या लक्षणों दिखाई पड़ता है  चलिए जानते है ं इस लेख के माध्यम से शुगर यानी डायबिटीज बिमारी के नाम से भी जाना जाता है इस बिमारी के लक्षण इस प्रकार होता है जैसे में  (1) वजन कम हो जाना (2) बार-बार पेशाब आना (3) अधिक से जादा भुख लगना( 4) हमेशा शरीर को थकान महसुस होना (5) कटे हुऐ शरीर में जल

कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होता है ?

कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होता है ? कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होने का डर बना रहता है ये जानने के लिऐ आपको ये पूरी आरटि॔कल पढना पडेगा तभी आप समझ पाय गें की कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होने का डर बना रहता है सबसे पहले ये समझे की थायराइड बिमारी क्या होता है ओर जादा कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी देखा जाता है ा  थायराइड बिमारी क्या होता है ? थायराइड बिमारी यह एक तरह से गर्दन में एक छोटी सी तितली अकार में पाया जाता है यही थायराइड जो हम सब के शरीर में कभी कम हार्मोन बनाती तो कभी जादा हार्मोन बनाती है थायराइड हम सब के गर्दन के ठीक निचे एक छोटी सी ग्रंथि के रुप एडम्स एम्पल के नीचे स्थित रहती है थायराइड हमलोगों के शरीर में हमेशा बराबर होने चाहिए ना तो कम ओर ना जादा होने चाहिए इसे ही थायराइड कहते हैं  ा किस -किस वजह से महिला सब में थायराइड बिमारी होता है ? बहुत सी कराण की वजह से महिला सब में थायराइड बिमारी देखने मिलता है जैसे में  (1) शरीर में आयोडीन के कमी के कराण. (2) हमेशा तनाव में रहना ( 3) ओरत सब के डिलेवरी के बाद के समय (4) शरीर में हार्मोन के अंसुतलन होना ( 5 ) अच

प्लेटलेट्स किसे कहते है ओर शरीर में इसका क्या काम है?

 प्लेटलेट्स किसे कहते है और प्लेटलेट्स क्या काम करता है शरीर में ? प्लेटलेट्स किसे कहते है ओर क्या काम करता है हम सब के शरीर में ये सब जानने के लिये ये पूरी आरटि॔कल पढना पडेगा तबी ही आप समझ पायें गें ा प्लेटलेट्स हमलोगों के शरीर में मिलता है यह भी रक्त के तरह ही हम सब के शरीर में काम करता है प्लेटलेट्स शरीर के छतीग्रस्त जगह को रिकवर करता है आप सब सरल भाषा में समझे जब कोई व्यक्ति को किसी कराण शरीर में चोट या शरीर कट जाना यानि जब किसी को शर से खून बहने लगता है उस समय उस रक्त को रोकने काम शरीर में मजूद प्लेटलेट्स ही करता है ओर  प्लेटलेट्स के कराण ही शरीर में खून  थोक बन जाता है ओर उस जगह पपडी बन जाता है जिहके कराण हम सब के शरीर से खून निकलना बंद हो जाता है ा इसे ही प्लेटलेट्स कहते है  प्लेटलेट्स शरीर में कितना भाग होता है ? प्लेटलेट्स शरीर में बहुत अहम भूमिका निभाता है यह शरीर में बहुत छोटे -छोटे हिस्से में पाया जाता है यह करीब -करीब हम सब के शरीर में 1% से लेकर 2% तक पाया जाता है इस प्लेटलेट्स को थ्रोम्बोसाइट्स भी कहते है मतलब प्लेटलेट्स शरीर में थ्रोम्बोसाइट्स के नाम से जान जाता है  शरी

TV बिमारी (Disease) क्यों होता है

 टीबी (TV Disease ) बीमारी क्यों होता है TV बिमारी को छाय बीमारी भी कहा जाता है  TV बीमारी केवल हमारे भारत में ही नहीं  और भी देशों में भी  (TV disease ) बीमारी पाया जाता है दुनिया में सबसे जादा TV बीमारी के मरीज इंडोनेशिया मे हैं यहाँ मरीजों की संख्या 10.2 लाख  अब इस लेख के माध्यम से जानते है की TV Disease बीमारी आखिर होता क्यों है ? जिन लोगों के शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उन्हें  टीबी बीमारी होने  का खतरा  ज्यादा रहता है।  और कई कारण  है   इसे पढें  क्षय रोग यानि टीबी  माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (Mycobacterium tuberculosis) जीवाणु के कारण होता है । रोगाणु हवा के माध्यम से फैलते हैं और आमतौर पर फेफड़ों को संक्रमित करते हैं, लेकिन शरीर के अन्य भागों को भी संक्रमित कर सकते हैं। हालांकि टीबी संक्रामक है,  टीबी एक संक्रामक रोग है जो आपके फेफड़ों या अन्य ऊतकों में संक्रमण का कारण बन सकता है। यदि टीबी रोगी का ठीक से उपचार न किया जाए तो यह बड़ी आसानी से एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में फ़ैल सकता है और इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं। कैसे बढ़ता है टीबी का संक्रमण वैज्ञानिकों ने खोजा नया

लाल रक्त कोशिकाएं को शरीर में बढांने के लिऐ क्या खाना चाहिऐ ?

हम सब के शरीर में चार प्रकार के रक्त पया जाता है ओर ये सभी रक्त कोशिकाएं हमलोगों के लिऐ बहुत ही मह्तव पूर्ण है क्योंकि इन रक्त कोशिकाएं के बिना जीवन जिना संभव नहीं है अब सवाल आता है की लाल रक्त कोशिकाएं अगर शरीर में कम हो जाता है तो क्या सब खाने से लाल रक्त शरीर में बढ़ जाता है यह सब जानने के लिऐ ये पुरे आरटि॔कल पढंना पडेगा चलिये हम सब जानते है की अगर किसी व्यक्ति को लाल रक्त शरीर में कमी हो जाता है तो उस व्यक्ति को उस सिथ्थी में क्या-क्या खाने से शरीर में लाल रक्त की कमी पुरी हो जाती है जैसे में -(1) पलाक साग (2) किशमिश (3) केला (4) गाजर  (5) तरबुज (6) हरी पतेदार सब्जी ( 7) सेब (8) अंणडा (9) चिकेन,(10) अंगुर (1) पलाक साग जब किसी के शरीर में लाल रक्त  की कमी हो जाता है तो लाल रक्त पुरी करने के लिऐ हम सब को पलाग साग  खाना चाहिऐ क्योंकि पलाग साग में आयरण, एंव विटामिन ए ओर सी मिलता है जिसके चलते शरीर में लाल रक्त को बढाने में बाहुत अहम भूमिका निभाता है पलाग साग इसलिए हमेशा ही एकस्पटे कहते है ंकी लाल रक्त कमी को पूरी करने के लिऐ हम सब को पलाग साग खाना चाहिऐ ा    (2) किशमिश  किशमिश भी हमलोग

पलाक (spinach)साग के फैदा क्या -क्या है

                                      (Spinach) पलाक(Spinach) साग हम सब को क्यों खाना चाहिये क्योंकी पलाक साग में बहुत सारे गुण पाया जाता है चलिये जानते है इस लेख में पालक के फायदे – Benefits of Spinach  लेख के इस भाग में आइए सबसे पहले हम बात करते हैं कि सेहत लिए पालक कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है। 1. वजन घटाने के लिए अगर आप भी बढ़े हुए वजन से परेशान हैं, तो पालक का सेवन वजन घटाने में मदद कर सकता है। ऐसा इसलिए संभव हो सकता है, क्योंकि पालक में वजन घटाने संबंधित गुण पाए जाते हैं। दरअसल, वजन घटाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप कैलोरी की कम मात्रा का सेवन करें। पालक एक कम कैलोरी वाला खाद्य पदार्थ है, जिसे आहार में शामिल कर आप अपने बढ़ते वजन को नियंत्रित करने का काम कर सकते हैं 2. कैंसर में कैंसर के लिए भी पालक का प्रयोग फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, पालक बीटा कैरोटीन और  विटामिन-सी से समृद्ध होता है और ये दोनों पोषक तत्व विकसित हो रही कैंसर कोशिकाओं से सुरक्षा प्रदान कर सकते है। इसके अतिरिक्त ये एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह 3. आंखों के स्वास्थ्य के लिए आंखों की समस्या से बचे रहने के लि