Skip to main content

Posts

Showing posts from June 26, 2024

स्मोकिंग करने वाली महिलाओं में प्रगेन्सी होने का चांस कम हो जाता है ?

 स्मोकिंग करने वालीं महिलाओं में प्रगेन्सी होने का चांस कम हो जाता है ?  जो सब महिला हर दिन स्मोकिंग करने कि आदि रहते हैं मतलब आप सब सरल भाषा में समझें की अगर कोई लड़की या महिला हर दिन स्मोकिंग करतीं हैं तो वें सब महिला हो या लड़की मां बनने का चांस कम हो जाता है क्योंकि सिगरेट पीने से बहुत सारे धुंआ सीधे पेट में जाता है जिसके कारण महिला के गर्भाशय कमजोर हो जाता है ओर मां बनने के चांस कम हो जाता है इसलिए महिला सब को स्मोकिंग  करने से बचना चाहिए   लड़की सब स्मोकिंग करने से उन्हें क्या हानि     होती है ? आज के समय में लड़की हो या महिला खुले आम सिगरेट पीती है पर सिगरेट पीने से उनके शरीर में क्या -क्या नुकसान होता है चलिये जानते हैं इस लेख के माध्यम से  1) स्मोकिंग करने वाली महिलाओं में प्रगेन्सी ना होने का चांस कम हो जाता है । 2) फेफड़े कमजोर हो जाता है जिसके कारण सांस लेने में बहुत ही परेशानी के सामना करने पड़ते हैं । 3) स्मोकिंग करने वाली महिला केंसर बिमारी के शिकार हो जाती है । 4) स्मोकिंग करने वाली महिलाएं एवं लड़की दोनों में ही मासिक धर्म खराब हो जाता है  5) सिगरेट पीने वाली महिलाएं क