Skip to main content

Posts

Showing posts from March 17, 2024

किडनी क्रोनीक बिमारी क्या होता है ?

किडनी क्रोनीक बिमारी क्या है ये बिमारी इलाज के बाद ठीक होता है की नहीं ये सब जानने के लिए आपको ये पुरा आर्टिकल पढ़ना पडेगा  सबसे पहले ये जानते है की किडनी कितना मह्तव पुर्ण अंग है हमारे शरीर के लिए क्योंकि किडनी के कराण ही हमारे शरीर में मुत्र बनता है ओर हमारे शरीर के अंदर पाये जाने वाले गंदगी पद्राथ को बहार निकलना ओर खुन को फिल्टर करना ये सब जरुरी काम हमारे किडनी करता है इसलिए थोडी गहराई में जाकर सोचयी कितना मह्तव है हमारे शरीर के लिये किडनी जब किडनी काम करना बंद कर देता है तब मतलब ना के बराबर काम करता है उस समय इसे मैडिकल भाषा में किडनी क़ोनीक बिमारी के नाम से जाना जाता है  ा किडनी क्रोनीक बिमारी क्या है ? चलिये हम सब सरल भाषा समझते है किडनी क्रोनीक बिमारी क्या है किडनी क्रोनीक बिमारी यह बहुत खतरनाक बिमारी है ये बिमारी जिस भि व्यक्ति को हो जाता है उस व्यक्ति को जीवन भर दवाई खाने पडता है क्योंकि क्रोनीक बिमारी यह कभी भी टीक ना होने वला बिमारी है मतलब किडनी पुरी तरह से काम करना बंद कर देता है इसलिए डाक्टर हमेशा किडनी क्रोनीक मरीज को डायलिसिस करने कहता है ओर डायलिसिस के सहा...