किस आदमी को हाई बीपी बिमारी होता है ा आई जानते हैं इस लेख के माध्यम से किस आदमी को हाई बीपी बिमारी हो सकता है। और क्यों होता है, जैसे की मोटापे अधिक होना ,शराब का सेवन ज्यादा करना ,बिंडी, सिगरेट पीना,कभी-कभी आपके परिवार का इतिहास दोहरना मतलब अगर आपके परिवार में पहले किसी को हाई बीपी बिमारी हो रखा है। तो थोडी बहुत किसी भी परिवार के सदस्य को होने के सम्भावना बना रहता है ा एक नोर्मल आदमी का बीपी हमेशा 120/80 होना चाहिये अगर 120/80 से ज्यादा हो जाता है। मतलब उपर वाला बीपी अगर 120 है, तो वह नोर्मल माना जाता है। और 120 से ज्यादा हो जाता है, तो फिर डाक्टर से सलहा लेना पड़ता है। ठीक उसी तरह अगर निचे वाला बीपी अगर 80 हो तो टीक माना जाता है, और 80 से निचे हो जाता है तो लो बीपी का शिकार हो जाता है। इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हाई बीपी बिमारी को हाईपरटेंशन( Hypertension) भी कहा जाता है । हाई बीपी बिमारी होने से के क्या-क्या लक्षण दिखाई देता है ? 1) चक्कर आना 2) छाती में दर्द होना 3) नाक से खून आना 4) पेशाब में खून आन...
हेल्थ पासवानब्लॉग लाइव एक हिंदी स्वास्थ्य ब्लॉग है जहां आपको बीमारियों के लक्षण, इलाज, घरेलू उपाय, पोषण, शराब और चाय के नुक्सान जैसे स्वास्थ्य विषयों पर सही और उपयोगी जानकारी मिलती है।