https://maheshliv.blogspot.com health Paswanblog live सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई 19, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्लेटलेट्स किसे कहते है ओर शरीर में इसका क्या काम है?

 प्लेटलेट्स किसे कहते है और प्लेटलेट्स क्या काम करता है शरीर में ? प्लेटलेट्स किसे कहते है ? ओर क्या काम करता है हम सब के शरीर में ये सब जानने के लिए ये पूरी आरटि॔कल पढ़ना पड़ेगा  तभी ही आप समझ पायें गें ा प्लेटलेट्स क्या होता है। प्लेटलेट्स हमलोगों के शरीर में मिलता है। यह भी रक्त के तरह ही हम सब के शरीर में काम करता है प्लेटलेट्स शरीर के छतीग्रस्त जगह को रिकवर करता है। आप सब सरल भाषा में समझे जब कोई व्यक्ति को किसी कराण शरीर में चोट या शरीर कट जाना यानि जब किसी को शर से खून बहने लगता है, उस समय उस रक्त को रोकने के काम शरीर में मोजूद प्लेटलेट्स ही करता है। ओर  प्लेटलेट्स के कराण ही शरीर में खून  थोक बन जाता है,ओर उस जगह पपड़ी बन जाता है। जिसके कराण हम सब के शरीर से खून निकलना बंद हो जाता है ा इसे ही प्लेटलेट्स कहते है  प्लेटलेट्स के शरीर में कितना भाग होता है ? प्लेटलेट्स शरीर में बहुत अहम भूमिका निभाता है। यह शरीर में बहुत छोटे-छोटे हिस्से में पाया जाता है, यह करीब-करीब हम सब के शरीर में 1% से लेकर 2% तक पाया जाता है, इस प्लेटलेट्स को थ्रोम्बोसाइट्स ...