https://maheshliv.blogspot.com health Paswanblog live सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त 26, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है

  रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है ?   सबसे पहले जानते है की रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है । यह पर्व एक भाई-बहन का विश्वास और इन दोनों के बीच जिवन भर प्यार बरकरार रहे इसलिये हर वर्ष सावन के पूर्णिया में मनाया जाता है। यह पर्व भारत के सभी जगह मनाया जाता है   बडी खुशी से और धूम-धाम से मनाया जाता है ा  रक्षा बंधन का क्या अर्थ होता है ? रक्षा बंधन तो एक भाई+बहन का पर्व है पर रक्षाबंधन का मतलब क्या अर्थ होता है रक्षा का मतलब होता है  भाई बहन को रक्षा प्रदान करना होता है और बंधन का मतलब होता है बहन ने भाई को  हर वर्ष स्वान के पूर्णिमा में राखी बंधना मतलब ये राखी नहीं एक तरह एक गाठ होता है  ये गाठ भाई और बहन के बीच प्यार के प्रतीक माना जाता है और बहन ने भाई के लिए ईश्वर से लम्बी आयु के लिए कमना करती है ा  रक्षा बंधन सबसे पहले किसने बाधाएं था ? ऐसा कहा की जाता है की सबसे पहले माता लक्ष्मी जी ने बाली को राखी बांधीं थी। क्योंकि माता लक्ष्मी जी एक दिन रो रही थी तो बाली ने लक्ष्मी जी से पुछा की आप क्यों रो रही हो तो माता लक्ष्मी जी  जवाब दि...