Skip to main content

Posts

Showing posts from August 26, 2023

रक्षा बंधन क्यों मनया जाता है

  रक्षा बंधन क्यों मनया जाता है ?   सबसे पहले जानते है की रक्षा बंधन क्यों मनया जाता है  यह पर्व एक भाई-बहन का विशवास और इन दोनों के बीच जिवन भर प्यार बरकरर रहे इसलिये हर वर्ष सावन के पूणि्मा में मनया जाता है  यह पर्व भारत के सभी जगह मनाया जाता है    बडी खुशी और धुम-धाम से मनाया जाता है ा  रक्षा बंधन का क्या अर्थ होता है ? रक्षा बंधन तो एक भाई+बहन का पर्व है पर रक्षाबंधन का मतलब क्या अर्थ होता है रक्षा का मतलब होता है  भाई बहन को रक्षा प्रदान करना होता है और बंधन का मतलब होता है बहन ने भाई को  हर वर्ष सवान के पूरणिमा में राखी बंधना मतलब ये राखी नहीं एक तरह एक गाठ होता है  ये गाठ भाई और बहन के बीच प्यार के प्रतीक माना जाता है और बहन ने भाई के लिए ईशवर से लम्बी आयु के लिए कमना करती है ा    रक्षा बंधन सबसे पहले किसने बाधां था ा ऐसा कहा की जाता है की सबसे पहले माता लक्ष्मी जी ने बाली को राखी बाधीं थी क्योंकि माता लक्ष्मी जी एक दिन रो रही थी तो बाली ने लक्ष्मी जी से पुछा की आप क्यों रो रही हो तो माता लक्ष्मी जी  जवाब दिया की मेरा कोई भाई नहीं है तो में किसे राखी बांधु तब बाली ने कहा आप चिंत