Skip to main content

Posts

Showing posts from January 11, 2023

आखिर क्यों हो जाता है हमें किसी से प्यार

क्या आपको पता है कि, आखिर क्यों हो जाता है हमें किसी से प्यार,प्यार दुनिया का सबसे खुबसुरत चीज है आयें जानते है इस लेख में प्यार क्यों हो जाता है लेकिन आज तक शायद ही किसी को यह समझ में आया हो कि प्यार होता क्यों है? दरअसल, जब आप किसी के प्यार में पड़ते है तो असल में आप उसकी शक्ल, पर्सनेलटी और लुक को देख कर प्यार कर बैठते है। एेसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों आप किसी के प्यार में इतनी जल्दी पड़ जाते हैं। ये रही वे वजह जिसके कारण हम किसी के साथ प्यार में पड़ जाते हैं। केमिकल प्रोसेस  जब हमें किसी से प्यार होता है तब ब्रेन में एक केमिकल प्रोसेस होता है जिसके कारण आप अपनी इच्छाओं के चलते किसी की तरफ आकर्षित हो जाते हैं। हाल ही में हुए एक रिसर्च में इस बात को साबित किया गया है कि प्यार का होना असल में ब्रेन केमिकल प्रोसेस होता है। आपका नेचर हर कोई अपने पार्टनर को लेकर कुछ न कुछ तो जरूर सोचता है। ऐसे में जब आपको किसी में उस तरह के गुण दिखाई देते है तो आपको उनसे प्यार हो जाता है। प्यार से सिखना जब आप किसी से प्यार कर बैठते हैं तो आपके अंदर कई बदलाव आते हैं। प्यार आपको परेशानियों से लड़

मुगंफली (Peanuts) किस लोगों को नहीं खाना चाहियें

 मुगंफली  (Peanuts)किस लौगो को नहीं खाना चाहिये जानते है इस लेख में   Penuts ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों को मूंगफली से एलर्जी है उन्हें इसे हर कीमत पर खाने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे उन्हें गले में  खराश, त्वचा की समस्याएं, पाचन समस्याएं, सांस फूलना जैसी  समस्याएं हो सकती है  1)स्किन एलर्जी  वाले  को अगर आप बहुत ज्यादा मूंगफली खाते हैं तो इससे स्किन एलर्जी हो सकती है। इस वजह से हाथ-पैर में खुजली, मुंह पर सूजन या त्वचा पर रैशेज भी हो सकतें हैं  2)जिसे गैस (Gas problem ) हो  तो अधिक मात्रा में मूंगफली का सेवन करने से पाचन खराब हो सकता है, जिसके कारण कब्ज, गैस, एसिडिटी और सीने में जलन जैसी पेट की कई समस्याएं हो सकती हैं। 3)ज्वाइंट पेन (Pen problem) हो तो  आर्थराइटिस या ज्वाइंट पेन की समस्या से जूझ रहे लोगों को मूंगफली खाने से परहेज करना चाहिए। इसमें लेक्टिन होता है जो दर्द या सूजन को कई गुना बढ़ा सकता है। 4)लीवर के (Problem) हो  तो  बहुत ज्यादा मूंगफली खाने से शरीर में अफलाटॉक्सिन की मात्रा बढ़ जाती है। ये एक हानिकारक पदार्थ है जो लिवर को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।