सर्दियों में त्वचा पर रुखापन क्यों आ जाता है ? एक्सपर्ट के मुताबिक सर्दियों में त्वचा में रूखापन क्यों होने लगता है इसे जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा। तब ही समझ सकते हैं कि किन -किन कारणों से सर्दियों में त्वचा के उपर रूखापन आने लगता है। सर्दियों में त्वचा में रूखापन आने के सबसे मुख्य कारण यह है की सर्दियों में वातावरण में नमी बहुत कम होने लगता है। जिसके कारण शरीर के त्वचा में रूखापन आने लगता है। और एक्सपर्ट के मुताबिक सर्दियों में त्वचा में रूखापन आने के बहुत सारे कराण भी माना जाता है। जैसे में 1) सर्दियों में कम पानी पीने से। 2) गर्म पानी में नहाने से। 3) गर्म हीटर (ब्लोअर) में रहने से। 4) कड़क साबुन नहाने से। 5) सर्दियों में प्रयाप्त मात्रा में धुप ना मिलने से। 1) सर्दियों में कम पानी पीने से। एक्सपर्ट के मुताबिक सर्दियों में वातावरण के तापमान कम होने के कराण नमी के मात्रा कम होता है। जिसके कारण हम सब पानी कम पीते हैं।क्योंकि तापमान कम होने के कराण शरीर से पसीना नहीं के बराबर आता है। जिसके चलते हम सब हर दिन पानी कम पीते हैं। और शरीर सही से हाइड्रेट नहीं ह...
हेल्थ पासवानब्लॉग लाइव एक हिंदी स्वास्थ्य ब्लॉग है जहां आपको बीमारियों के लक्षण, इलाज, घरेलू उपाय, पोषण, शराब और चाय के नुक्सान जैसे स्वास्थ्य विषयों पर सही और उपयोगी जानकारी मिलती है।