Skip to main content

Posts

Showing posts from May 8, 2024

प्लजमा रक्त क्या होता है ओर हमलोग के शरीर में क्या काम करता है ?

प्लजमा रक्त क्या होता है ओर हमलोगों के शरीर में क्या काम करता है ? प्लजमा रक्त क्या होता है ओर किसे कहते है इस रक्त क्या काम है हम सब के शरीर में हमलोग के शरीर में प्लजमा खून कितने प्रतिशत पाया जाता है ये सब जानने के लिये आपको पूरी आटि॔कल पढंना पडेगा ा सबसे पहले जाने की हमलोगों के शरीर में कूल चार प्रकार के रक्त है इन सब में एक रक्त प्लजमा नाम के रक्त भी शरीर में पाया जाता है जो की हमलोगों के शरीर में टोटल 55% प्रतिशत रहता है ओर बाकी तीनों रक्त कुल मिलाकर 45% प्रतिशत शरीर में पाया जाता है एंव प्लजमा रक्त पीले रंग के होता है ा  प्लजमा किसे कहते है  प्लजमा रक्त भी हमलोगों के शरीर के लिये बहुत ही मह्तव पूर्ण है कयोंकि यह शरीर में जो रक्त जम जाता है उस रक्त को पिघलाने का काम करते हैं प्लजमा शरीर में प्रोटीन,लवण,पानी हारमोन ,ये सब जरुरी पदार्थ  शरीर के सभी अंगो में प्लजमा रक्त पहुँचाने का काम करता है एंव यह तरल अवस्था में होता है इसमें 92% पानी होता है यही प्लजमा कहलाता है ा एक यूनीट रक्त( Blood) में कितना प्लजमा पाया जाता है ? हमलोगों के शरीर में चार तरह के खून (Blood) मिलता है जिसमें सबसे