महिलाओं के बच्चेदानी क्यों खराब होते हैं ? महिलाओं को हमेशा ही समाज में एक देवी के रूप में देखा जाता है क्योंकि महिलाएं के बिना समाज को आगे बढ़ाया नहीं जा सकता है आज देश में बहुत सारे डॉक्टर, पुलिसकर्मी, इंजिनियर इत्यादि हैं कहने के मुताबिक सबसे पहले ये सारे काबिल लोग पहले अपने मां के पेट के बच्चेदानी में नो महीने पलते हैं उसके बाद बच्चेदानी से बाहर आते हैं ओर दुसरी बात जिस बच्चेदानी में बच्चे नो महीने पहले रहते हैं वह कभी-कभी किसी भी महिला के बच्चेदानी क्यों खराब हो जाता है मतलब उस बच्चेदानी में सुजन आ जाता है ओर क्यों आ जाता है ये सब जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा गया बहुत सारे कराण से महिलाओं के बच्चेदानी खराब होने के चांस रहता है जैसे कि (1) बहुत सारे महिलाएं खराब लाइफस्टाइल में जीते हैं (2) प्रगेन्सी होने के कुछ ही दिन बाद में भारी वजन के समान उठा लेना (3) अधिक से ज्यादा समय तक पिरीयड होने से (4) शरीर में हार्मोनल परिवर्तन होने से (5) महिलाओं में थायराइड बिमारी होने से (6) तुंरत डेलिवरी के बाद सेक्स नहीं किया जा सकता है...
Maheshliv.blogspot. com There are 4 types of paralysis जादा नमक खानें से भी लकवा बिमारी होता है ? शराब का नशा कितने देर तक रहता है ? बालों में साबुन लगाने से बचें नहीं तो गजें हो जायें गें ब्लड केसंर Blood cancer क्यों होता और किसे होता है सहरा इण्डिया रिफण्ड प्रोटल क्या है ?মদের অন্য নাম কি?