किस महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर देखoने को मिलता है ?
किस महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर देखने को मिलता है और आखिर इन सब महिलाओं में क्यों ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है इन सब बातों को जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा।
सबसे पहले ये जानें की आखिर क्यों महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर होता है महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने के बहुत सारे कारण माना जाता है जैसे में की (1) बहुत अधिक शराब पीने से (2) पहले परिवार में किसी भी सदस्य को होने से (3) बहुत सारे महिलाएं अपने बच्चे स्तनपान नहीं कराने से (4) अधिक से ज्यादा शरीर मोटा हो जाना (5) सही समय पर मासिक नहीं होने से
(1) बहुत अधिक शराब पीने से।
एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं एवं लड़कीयों में अक्सर ब्रेस्ट कैंसर देखने मिलता है क्योंकि बहुत सारे महिलाएं अधिक से ज्यादा सिगरेट-शराब पीने लगती है जिसके कारण शरीर के कोशिकाओं में चेंजेस होने लगता है मतलब जो शरीर में कोशिकाएं होती है वह अन्न नियंत्रण बढ़ने लगता है जिसके कारण महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर देखने को मिलता है यही ब्रेस्ट कैंसर बाद में टूम्बंर रुप ले लेता है जो शरीर के लिए ठीक नहीं होता है इसलिए महिलाएं को हमेशा ही सतर्क किया जाता है कि शराब ओर सिगरेट कम पियें । नहीं तो ब्रेस्ट कैंसर के अलावा और भी बिमारी पकड़ने के डर बना रहता है।
(2) पहले परिवार में किसी भी सदस्य को होने से।
एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं को ब्रेस्ट कैंसर होने के एक और कारण माना जाता है क्योंकि अगर परिवार में किसी भी सदस्य को पहले ब्रेस्ट कैंसर हो रखा है तो बाद में फेमिली के किसी महिला को ब्रेस्ट कैंसर होने के खतरा रहता है यह भी एक कारण माना जाता है।
बहुत सारे महिलाएं अपने बच्चे को जन्म के समय मात्र एक सप्ताह तक ही अपने बच्चे को स्तनपान कराती है उसके बाद वह अपने शरीर को गेटअप में रखने के लिए अपने बच्चे को अपने दुध नहीं पिलाती है जिसके कारण महिलाओं के ब्रेस्ट में बहुत समय गुठली बन जाती है जो बाद में टूम्बंर के रूप ले लेती है और इस तरह ब्रेस्ट कैंसर होने के डर बना रहता है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं को हमेशा ही अपने बच्चों को कम से कम एक साल तक अपने दुध पिलाने चाहिए
(4) अधिक से ज्यादा शरीर मोटा हो जाने से।
एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं को हमेशा ही अपने शरीर को स्वस्थ रखने पड़ता है नहीं तो शरीर में बहुत बुरे अशर पड़ता है गलत खान -पान ओर गलत लाइफस्टाइल जीने से शरीर में अचानक बदलाव होने लगता है जिसके चलते महिलाओं के शरीर मोटे होने लगता है जब महिलाओं के शरीर मोटे हो जाता है उस समय बहुत सारे रोग पकड़ने के डर बना रहता है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं को मोटे पन से बचना चाहिए नहीं तो ब्रेस्ट कैंसर के भी शिकार हो सकते हैं।
(5) सही समय महिलाओं को मासिक धर्म नहीं होने से।
मैडिकल सांइस के मुताबिक जिन महिलाओं को हमेशा ही मासिक धर्म सही समय पर नहीं आते हैं तो उन सब महिलाओं के शरीर में बहुत सारे समस्या उत्पन्न होने लगता है जैसे कि ब्रेस्ट कैंसर जैसी बिमारी देखने को मिलता है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं को हमेशा ही मासिक धर्म सही समय पर होना चाहिए वर्ना ब्रेस्ट कैंसर जैसी बिमारी पकड़ने के डर बना रहता है इसलिए महिलाएं को मासिक धर्म गड़बड़ होने डॉक्टर से संपर्क करें और अपने मासिक धर्म को सही कर लेने चाहिए
ब्रेस्ट कैंसर किस उम्र में महिलाओं को होता है ?
एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं को किस उम्र में ब्रेस्ट कैंसर देखने को मिलता है तो मैडिकल सांइस कहते हैं कि कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है कि किस समय महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर होने लगता है पर बहुत सारे एक्सपर्ट कहते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर ज्यादा तर 55 साल के महिलाओं में देखने मिलता है और यह भी कहते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर 25 से लेकर 30 वर्ष में भी ब्रेस्ट कैंसर होने के डर रहता है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक इस बिमारी के कोई निश्चित समय नहीं है कभी भी हो सकता है इसलिए महिलाओं को हमेशा ही अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सही सलामत जिवन बिताने चाहिए यानि पौष्टिक आहार लेना चाहिए क्योंकि तभी महिलाएं अपने जीवन को स्वस्थ रखने में सफल हो सकते हैं।
ब्रेस्ट कैंसर क्या टुय्मर के नाम से भी जाना जाता है ?
एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं में जो ब्रेस्ट कैंसर देखने को मिलता है वह टुय्मर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि जब महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर देखने मिलता है उस समय बहुत सी महिलाएं इस ब्रेस्ट कैंसर को हल्के में ले लेती है जिसके चलते वे सब महिलाऐं डॉक्टर के सम्पर्क में नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि बहुत सारे महिलाएं गांव -देहात को होते हैं और गांव -देहात के महिलाऐं बहुत ही ज्यादा समझदार नहीं होने के कराण वह जल्दी से किसी को नहीं बतातीं ओर कुछ औरतें समझदार होते हैं लेकिन अपनी इज्जत को बचाने के चक्कर में किसी को संयम के मारें नहीं बोलती जिसके कारण यह ब्रेस्ट कैंसर धीरे -धीरे एक गांठ के रूप ले लेता ओर यही
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने से कोण- कोण से लक्षण दिखाई पड़ता है ?
महिलाओं में जब ब्रेस्ट कैंसर देखने को मिलता है तो उस समय में ब्रेस्ट में कोण -कोण से लक्षण दिखाई पड़ता है चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से जैसे में
(1) ब्रेस्ट के आकार में बदलाव हो जाता है ।
(2) ब्रेस्ट के निप्पल में मटर के आकार जैसा एक गांठ बंध जाते हैं।
(3) ब्रेस्ट के निप्पल से हरे रंग जैसा तरल पदार्थ निकलने लगाता है।
(4) ब्रेस्ट के निप्पल के आसपास पपड़ी एवं गांठ हो जाते हैं
(5) ब्रेस्ट में कभी -कभी दर्द होने लगता है
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों व दावों की paswanblog live पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल. सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
और आपलोगों को मेरा blogging. अच्छा लग रहा है तो please इसे सैयर कर सकते है और ये जानकारी किसी को मदद करें गा
Comments