Skip to main content

महिलाओं के बच्चेदानी क्यों खराब होते हैं ?

महिलाओं के बच्चेदानी क्यों खराब होते हैं  ?

महिलाओं को हमेशा ही समाज में एक देवी के रूप में देखा जाता है क्योंकि महिलाएं के बिना समाज को आगे बढ़ाया नहीं जा सकता है आज देश में बहुत सारे डॉक्टर, पुलिसकर्मी, इंजिनियर इत्यादि हैं कहने के मुताबिक सबसे पहले ये सारे काबिल लोग पहले अपने मां के पेट के बच्चेदानी में नो महीने पलते हैं उसके बाद बच्चेदानी से बाहर आते हैं ओर दुसरी बात जिस बच्चेदानी में बच्चे नो महीने पहले रहते हैं वह कभी-कभी किसी भी महिला के बच्चेदानी क्यों खराब हो जाता है मतलब उस बच्चेदानी में सुजन आ जाता है ओर क्यों आ जाता है ये सब जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा गया
बहुत सारे कराण से महिलाओं के बच्चेदानी खराब होने के चांस रहता है जैसे कि 
(1) बहुत सारे महिलाएं खराब लाइफस्टाइल में जीते हैं 
(2) प्रगेन्सी होने के कुछ ही दिन बाद में भारी वजन के समान उठा लेना 
(3) अधिक से ज्यादा समय तक पिरीयड होने से 
(4) शरीर में हार्मोनल परिवर्तन होने से 
(5) महिलाओं में थायराइड बिमारी होने से 
(6) तुंरत डेलिवरी के बाद सेक्स नहीं किया जा सकता है 

(1) बहुत सारे महिलाएं खराब लाइफस्टाइल में जीते हैं। 

एक्सपर्ट के मुताबिक बहुत सारे महिलाएं अपने जीवन को हमेशा ही खराब लाइफस्टाइल में जीते हैं जिसके चलते महिलाओं के बच्चेदानी में सुजन आ जाता है मतलब खराब लाइफस्टाइल मीन्स कम उम्र से ही बिंडी-सिगेरेट , अल्कोहल पीने लगती हैं जिसके चलते महिलाओं के बच्चेदानी में सुजन आने के डर बना रहता है 

(2) डेलिवरी होने के बाद तुरंत ही भारी वजन समान उठा लेना।
बहुत सारे महिलाऐं के डेलिवरी होने के कुछ ही समय या कुछ दिन बाद वह ना समझ के कराण अपने घरों में काम करने लगतीं हैं ओर भारी वजन के समान उठा लेती हैं जिसके चलते महिलाओं के बच्चेदानी में सुजन आने के डर बना रहता है और इस तरह के मामले भारत के गांव -देहात से ज्यादा ही सुनने मिलता है क्योंकि अब के तुलना पहले के महिलाएं कम समझ रखतीं थीं इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं को हमेशा ही बच्चे जन्म देने के बाद कम से कम छः महीने तक भारी काम -काज नहीं करना चाहिए।

(3) महिलाओं को अधिक से ज्यादा समय तक पिरीयड होने से।
एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं को मासिक धर्म समय से अधिक दिनों तक होने से बच्चेदानी में सुजन आने के डर बना रहता है जैसे कि मान लें कि किसी महिला को मासिक धर्म 4 चार दिन तक रहता है लेकिन वही समय 4 चार दिन के जगह अगर मासिक धर्म 6 दिन तक रहता है तो मैडिकल सांइस के मुताबिक महिलाएं के बच्चेदानी में सुजन आने के डर बना रहता है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक समय रहते इलाज करा लें नहीं तो बच्चेदानी के सुजन बढ़ सकता है ।

(4) महिलाओं में हार्मोनल परिवर्तन होने से।
एक्सपर्ट के मुताबिक जब महिलाओं में हार्मोनल परिवर्तन होने से मासिक धर्म यानी जो कि हर महीने जो पीरियड होता है वह पीरियड हार्मोनल परिवर्तन होने के कराण बंद होने का चांस रहता है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं को हमेशा ही अपने शरीर के प्रति जागरूक रहना चाहिए ओर वजन भी बढ़ने लगता है जिसके चलते महिलाओं के बच्चेदानी में सुजन आने वाले खतरा रहता है।

(5) महिलाओं में थायराइड के कारण।
बहुत सारे महिलाएं एवं लड़कीयों में थायराइड बिमारी के शिकार हो जाते हैं जिसके चलते महिलाओं को हमेशा ही अपने शरीर को स्वस्थ रखने वाले आहार लेना चाहिए क्योंकि जब किसी कराण शरीर में थायराइड बिमारी पकड़ने लगता है जिसके चलते महिलाओं के बच्चेदानी में सुजन आने के भी डर बना रहता है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं को हमेशा ही थायराइड बिमारी से बचना चाहिए।

(6) तुरंत डेलिवरी के बाद सेक्स नहीं किया जाना चाहिए।
एक्सपर्ट के मुताबिक बहुत सारे महिलाएं ना समझ के कारण डेलिवरी होने के बाद तुरंत अपने पति के साथ सेक्स नहीं करना चाहिए क्योंकि एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं को डेलिवरी होने के बाद कम से कम 3 से 4 महीने तक सेक्स नहीं किया जा सकता है क्योंकि डेलिवरी होने के बाद महिलाओं के योनि ढीली रहती है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक जब तक महिलाओं के योनि में कसावट नहीं बनता तब तक नहीं सेक्स करना चाहिए। नहीं तो बच्चेदानी में सुजन आ सकते हैं

महिलाओं के बच्चेदानी दानी कहां स्थित होते हैं ?

महिलाओं के शरीर को ईश्वर ने बहुत खूबसूरती और कोमल तरीके से ईश्वर ने बनाया है इसलिए समाज में महिलाओं को देवी के रूप मानते हैं और सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि महिलाओं के बच्चेदानी शरीर में कहां स्थित है तो मैडिकल सांइस के मुताबिक महिलाएं के शरीर में बच्चेदानी ठीक मुत्राशय के पीछे ओर मलाशय के ठीक सामने स्थित होते हैं मतलब बहुत सरल भाषा में समझें महिलाएं के जो शरीर के बनावट होता है उसके मुताबिक जहां मुत्राशय मतलब पेशाब वाले जगह के ठीक पीछे रहता है और जहां मलाशय मतलब बाथरूम वाले जगह के एकदम समाने महिलाओं के बच्चेदानी होते हैं। ओर बच्चेदानी तीन परतों के भागों से बना रहता है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं के बच्चेदानी बहुत ही ज्यादा ही मजबूत होता है।

महिलाओं के बच्चेदानी देखने में कैसा होता है?

महिलाओं को ईश्वर ने बहुत खूबसूरती से बनाया है इसलिए महिलाओं को समाज में देवी के रूप मानते हैं ओर महिलाओं के बच्चेदानी देखने में कैसा होता है यह जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा जैसे में की एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं के बच्चेदानी देखने में नाशपाती के समान होता है और बच्चेदानी के उपर के चोड़ी भाग के हिस्से को फंडस कहते हैं ओर निचले वाले पतले भाग को इस्थमस कहते हैं ।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई , दावों की paswanblog live पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल. सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


और आपलोगों को मेरा blogging. अच्छा लग रहा है तो please इसे सैयर कर सकते है और ये जानकारी किसी को मदद करें गा




 




Comments

Popular posts from this blog

Avoid drinking raw alcohol otherwise you will die prematurely.

 Avoid drinking raw alcohol otherwise you will die prematurely. Avoid drinking raw alcohol otherwise you will die prematurely.Because raw alcohol is very harmful for the body, first of all, let us tell you that raw alcohol is prepared in a very dirty way, just as it is made according to some rules to make an English wine, in this English wine every Cheese is added such as alcohol, but it is also not necessary that English wine is better than raw wine because any wine is very useless for the body, so it is written on the bottle of English wine It is harmful for honey, but raw wine is made by the maker of his own free will, but English wine is made under the supervision of an expert. Why does vomiting happen after drinking alcohol?    Many people vomit after drinking alcohol. It seems to happen, why this happens because after drinking too much alcohol, the level of acetaldehyde in the liver increases very much, in this situation, vomiting starts from the body and gas is formed in the sto

2023 का वलर्ड कप क्या भारत जित सकता है

क्या 2023 का कि्केट वर्ल्ड  कप  भारत जित सकता है ? इस बार कि्केट वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाय गा मतलब इस बार 2023 का ICC का  सबसे बड़ा  टुना मैंच का मेजबानी करने का  मौका भारत को ही मिला है यह icc trophy हर देश इसे जितना चहता है क्योंकी यह ICC trophy  हर पाँच साल में एक बार होता है इसलिए यह आईसीसी ट्रेाफी हर देश को जितने का जूनून होता है और World champion बनना चाहता है ा तभी एक आच्छा टीम कहलता है  ा क्या विराट कोहली अपने दम पर वर्ल्ड कप  जिता सकता  है ? विराट कोहली दुनिया के कलासिकल और महान बैटशमैन में सुमार है  इसमें किसी को कीई शक नहीं पर सवाल उटता है की क्या 2023 का वर्ल्ड कप जो भारत में खेला जाना है तो क्या इसबार भारत को विराट कोहली वर्ल्ड कप दिला सकते हैं यही सवाल सभी भारत के 140 करोड़ों लोगों कै जहन में चल रहा है  जी हँ विराट कोहली अपने दम पर मैच जिता सकते हैं अगर हर मैच में अच्छा खेलेंगे तो ही पर यह संभव नहीं इसलिये पुरी टीम को एकजुट होकर खेलना पडेगा तभी जाकर भारत2023 का वर्ल्ड कप जितने का सपना पुरा हो पाई गा  ा  भारत के वे सब पाच खिलाड़ी कैान -कैान है  जो इसबार 2023. का वलर्ड

सहरा में फसा पैसा अब निकल रहा है

  सहरा में फसा पैसा अब निकाल सकते है क्योंकि भारत सरकार ने अपना फैसाला सुना दीया है की जो लोग सहरा में अपने मेहनत का कुछ हिशा जामा कर रहे थे वह पैसा अब निकाल सकते हैं ा  और भारत सरकार की और से कुछ नियम लागु किया गया है ा  जो लोग सहरा में पैसा जामा किया है वो लोग जिस भी राज्य मे रहता हो उसी जगह के लोकल ओफीश में जाकर पुरी जानकारी लें ले किस तरह से पैसा निकाल सकते हैं  सहरा से पैसा निकलने में कितना समय लगेगा ? भारत सरकार की और से कहा गया हे कि सहरा से पैसा निकलने में कम से कम 45 दिन के बाद ही पैसा सीधा कलेम करने वाले के बैंक खाते भेज दिया जाता है ा यह बात भारत सरकार की और से कहा गया है ा पर यह 45 दिन का समय उस दिन से जोडा जाये गया जिस दिन से आप सब क्लेम करें गे उस दिन से जोडा जाता है  सहरा से पैसा निकालने के लिये क्या-क्या डोकोमेनट चाहिए ? भारत सरकार की और से कहा गया है की जिस-जिस लोग का पैसा सहरा में फसा  है उस पैसा को निकालने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता,होना चाहिए और साथ ही साथ अपका आधार कार्ड आपके बैंक के साथ लिकं होना चाहिये और आपका मैाबाइल नम्बर भी आधार कार्ड से