Skip to main content

Karisma Kapoor अभिषेक च्चन के पत्नी क्यों नहीं बन पाई


Karisma kpoor Bollywood के  महसुर  एक्ट्रेस में गीनि जाती है  और उनके चहाने वालों की कमी नहीं है पर अपना जीवन साथी सही नहीं चुन पाई ,और दसरी बात यह भी है की अभिषेक बच्चन के पत्नी क्यों नहीं बन पाई चलिये इस लेख के माध्यम से जानते है हम सब

कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्ख़ियों में रही हैं. दरअसल, करिश्मा की शादी एक समय अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ होने वाली थी. दोनों की धूमधाम से सगाई भी हो गई थी लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद दोनों की सगाई टूट गई और ये शादी होते-होते रह गई. 

जया बच्चन ने रख दी थी ऐसी शर्त और शर्त क्या था 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  करिश्मा को अपने घर की बहू बनाने से पहले अभिषेक की मां जया बच्चन ने एक शर्त रखी थी  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया चाहती थीं कि करिश्मा शादी के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दें. तब करिश्मा उस समय की टॉप स्टार्स में से एक थीं. उन्हें जया बच्चन की ये शर्त बिलकुल पसंद नहीं आई और ये रिश्ता टूट गया. अगर करिश्मा ये शर्त मान लेतीं तो वो अभिषेक  बच्चन की  पत्नी बन सकती थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. और उस समय karisma kpoor के सभी चाहने वालों का‌ मन उदास हो गया 

दुसरी और एक वजह है और‌ वह वजह कया है  

वहीं, अभिषेक-करिश्मा की सगाई टूटने की एक और वजह भी कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताई गई थी. करिश्मा की मां ने दोनों की शादी से पहले बच्चन परिवार के सामने ये डिमांड रख दी थी कि अमिताभ बच्चन प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा अभिषेक के नाम करें, उसके बाद ही शादी होगी जिसे बच्चन परिवार ने नहीं माना और नतीजा ये रहा कि ये शादी नहीं हो पाई. इसके बाद करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली हालांकि ये शादी केवल 13 साल ही टिकी और दोनों का तलाक हो गया. वहीं, अभिषेक ने ऐश्वर्या राय को अपना हमसफर बना लिया और अब एक बेटी आराध्या के पिता हैं. और अगर करिश्मा कपुर की  शादी  हौ जाता तो आज करिश्मा जी बहुत खुशी -खुशी अपना जीवन बिताती पर क्या करती किशमत में और ही कुछ लिखा था

Comments

Popular posts from this blog

लड़कीयों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का

 लड़कियों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का? लड़कियों की सही उम्र क्या है पीरियड आने का ? एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड आने के कोई निश्चित समय नहीं बोला जा सकता है पर बहुत सारे एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड के आने के समय 12 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बीच आने के समय रहते हैं पर हर लड़कीयों में पीरियड आने के एक जैसी नहीं होते हैं क्योंकि हर लड़कीयों के शरीर अपने -अपने हिसाब से काम करते हैं ओर उसी हिसाब से लड़कीयों में मासिक धर्म शुरू होता है बहुत से लड़कीयों में आज कल पीरियड कम उम्र में ही मासिक धर्म होने लगता है । लड़कीयों के पहले बार के पीरियड में शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है ? लड़कीयों में जब पहली बार पीरियड होते हैं उस समय शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से जैसे में एक्सपर्ट के मुताबिक जब लड़कीयों में पहले बार पीरियड आने के समय में कुछ संकेत मिलता है जो की इस संकेत के माध्यम से लड़कीयों सब जान पायेंगे की उनकी जिवन में पहले बार पीरियड आने के समय हो गया है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हर लड़कीयों को ये जानकारी रखने चाहिए ताकि व...

कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होता है ?

कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होता है ? कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होने का डर बना रहता है ये जानने के लिऐ आपको ये पूरी आरटि॔कल पढना पडेगा तभी आप समझ पाय गें की कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होने का डर बना रहता है सबसे पहले ये समझे की थायराइड बिमारी क्या होता है ओर जादा कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी देखा जाता है ा  थायराइड बिमारी क्या होता है ? थायराइड बिमारी यह एक तरह से गर्दन में एक छोटी सी तितली अकार में पाया जाता है यही थायराइड जो हम सब के शरीर में कभी कम हार्मोन बनाती तो कभी जादा हार्मोन बनाती है थायराइड हम सब के गर्दन के ठीक निचे एक छोटी सी ग्रंथि के रुप एडम्स एम्पल के नीचे स्थित रहती है थायराइड हमलोगों के शरीर में हमेशा बराबर होने चाहिए ना तो कम ओर ना जादा होने चाहिए इसे ही थायराइड कहते हैं  ा किस -किस वजह से महिला सब में थायराइड बिमारी होता है ? बहुत सी कराण की वजह से महिला सब में थायराइड बिमारी देखने मिलता है जैसे में  (1) शरीर में आयोडीन के कमी के कराण. (2) हमेशा तनाव में रहना ( 3) ओरत सब के डिलेवरी के बाद के समय (4) शरीर में हार्मोन ...

विटामिन ए (A) शरीर में क्या काम करते हैं ?

 विटामिन ए (A) शरीर में क्या काम करते हैं ? विटामिन ए (A) शरीर में क्या काम करते हैं। विटामिन ए हम सब के शरीर में क्या -क्या काम करते हैं, हमलोग के शरीर में कुल 13 तेरह के विटामिन पाए जाते हैं। उस तेरह विटामिन में विटामिन ए भी एक विटामिन है जो हम सब के शरीर में विटामिन ए (A) नहीं बनता है ओर विटामिन ए हम सब के शरीर में बहुत सारे महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हम सब को विटामिन ए (A) पाने के लिए हरे पत्तेदार सब्जियां खाने पड़ते हैं। तभी विटामिन ए (A) शरीर में मिलेगा  विटामिन ए (A) के शरीर में क्या -क्या काम करते हैं ? विटामिन ए (A) एक बहुत महत्वपूर्ण विटामिन है, जो हमलोग के शरीर में बहुत सारे कार्य करता है ।ओर विटामिन ए यह वसा में घुलनशील विटामिन है। जैसे में इस तरह से शरीर में बहुत सारे काम करते हैं (1) शरीर के त्वचा को स्वस्थ रखने में,  (2) कोशिकाओं को वृद्धि करने में मदद करता है।(3) प्रजनन क्रिया को स्वस्थ रखना में मदद करता है।(4) बालों को स्वस्थ रखना में मदद करता है।(5) आंखों के रोशनी को वृद्धि करना । ( 1) शरीर के त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है...