Skip to main content

जल ही जीवन है(water is life)



 जल (water is life)ही जीवन है जल हमारे( Life )के‌ लिये( water) सबसे अहम है और हम सब को हर दिन कितना पानी शरीर को चाहिये चलिये इस लेख के माध्यम से जानते है 

Water (पानी) is important part of life 
जल हमें यह प्रकृति के द्वारा दिया गया है तो हमें इसका सम्मान करना चाहिए ना कि इसका व्यर्थ करना चाहिए। मनुष्य, जानवरों, पेड़ पौधों सभी के जीवन में जल का उपयोग होता है, जल के बिना जीवन असंभव है। दो हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के अणुओं को मिलाकर जल बनता है। जल का रासायनिक सूत्र h2o

पृथ्वी पर सभी जीवित जीवों के जीवित रहने के लिए ताजा पानीआवश्यक है । हमारा शरीर लगभग 70% पानी से बना है और हम इसके बिना कुछ दिनों से ज्यादा जीवित नहीं रह सकते हैं। 


एक दिन मे males/ females  को कितना पानी पिना चाहिये  जो की हमारे शरीर को चाहिये 
डॉक्टरों के हिसाब से शरीर को स्‍वस्‍थ रखने के लिए हर व्यक्ति को कम से कम दो लीटर पानी पीने की सलाह देते हैं. एक व्‍यक्ति को हर रोज कितना पानी पीना चाहिए ये उसकी बॉडी नीड पर भी निर्भर करता है. एक अनुमान के 

अनुसार महिलाओं के लिए रोजाना 2.7 लीटर और पुरुषों के लिए 3.7 लीटर पानी जरूरी है.


बच्चों को कितना पानी पीना चाहिए
  • 4 - 8 साल के लड़के - 1.1 से 1.3 लीटर प्रति दिन।
  • 4 - 8 साल की लड़कियां - 1.1 से 1.3 लीटर प्रति दिन।
  • 9 - 13 साल की लड़कियां - प्रति दिन 1.3 से 1.5 लीटर।
  • 9 - 13 साल के लड़के - 1.5 से 1.7 लीटर प्रति लीटर 

और अगले next  bolg पर पानी के बारे में बात होगा 


And on the next  blog there will be talk about water

https://news.google.com/s/CBIwvuallKgB?sceid=IN:en&sceid=IN:en&r=0&oc=1

Comments

Popular posts from this blog

लड़कीयों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का

 लड़कियों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का? लड़कियों की सही उम्र क्या है पीरियड आने का ? एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड आने के कोई निश्चित समय नहीं बोला जा सकता है पर बहुत सारे एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड के आने के समय 12 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बीच आने के समय रहते हैं पर हर लड़कीयों में पीरियड आने के एक जैसी नहीं होते हैं क्योंकि हर लड़कीयों के शरीर अपने -अपने हिसाब से काम करते हैं ओर उसी हिसाब से लड़कीयों में मासिक धर्म शुरू होता है बहुत से लड़कीयों में आज कल पीरियड कम उम्र में ही मासिक धर्म होने लगता है । लड़कीयों के पहले बार के पीरियड में शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है ? लड़कीयों में जब पहली बार पीरियड होते हैं उस समय शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से जैसे में एक्सपर्ट के मुताबिक जब लड़कीयों में पहले बार पीरियड आने के समय में कुछ संकेत मिलता है जो की इस संकेत के माध्यम से लड़कीयों सब जान पायेंगे की उनकी जिवन में पहले बार पीरियड आने के समय हो गया है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हर लड़कीयों को ये जानकारी रखने चाहिए ताकि व...

शराब पीने से शरीर में कोण से विटामिन कम होने लगता है ?

शराब पीने से शरीर में  कोण से विटामिन कम होने लगता है? शराब पीने से शरीर में विटामिन ए (A) कम होने लगता है। ओर शराब पीने से शरीर में विटामिन ए क्यों कम होने लगता है। इसके पीछे क्या कारण है। ये सब जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा।  बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक शराब पीने से शरीर में विटामिन ए की मात्रा कम होने लगता है। वैसे तो विटामिन ए के अलावा विटामिन बी एवं सी के भी मात्रा शरीर में कम होने लगता है। लेकिन शराब पीने से विटामिन बी और सी के तुलना विटामिन ए कुछ ज्यादा ही मात्रा में कम होने लगता है। इसलिए शराब पीने वाले व्यक्ति को अपने आप में सचेत रहना चाहिए। और ज्यादा मात्रा में शराब पीने से बचना चाहिए। शराब पीने से सबसे ज्यादा शरीर के कोण से हिस्सा खराब होने लगता है ? बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक जो लोग बहुत ज्यादा मात्रा में शराब हर दिन पीते हैं। उन सब का लीवर बहुत ज्यादा ही मात्रा में खराब होने लगता है। मतलब ये नहीं की जो लोग कम मात्रा में शराब पीते हैं उन सब का लीवर खराब नहीं होता है। उन सब का भी लीवर खराब होता है। शराब कम ...

ज़्यादा देर तक पेशाब को रोकने वाले व्यक्ति बहुत सारे बिमारी के शिकार होते हैं ?

ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी पकड़ने लगता है। बहुत सारे जानकारों के मुताबिक बहुत ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है। इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है उसी समय हर किसी को पेशाब कर लेना चाहिए। क्योंकि मैडिकल सांइस के मुताबिक पेशाब में बहुत सारे केमिकल पाया जाता है जिसके कारण शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है । पेशाब में जो सब केमिकल पाया जाता है वह शरीर के बहुत सारे अंगों को नुक्सान पहुंचाते हैं । इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है उस समय पेशाब कर लेना चाहिए  चलिए जानते हैं की ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में कोण -कोण से बिमारियों होने के सम्भावना अधिक बना रहता है। 1) किडनी इन्फेक्शन  2) किडनी में पथरी  3) युटीआई होने जैसा इन्फेक्शन  4) ब्लैडर को फटने का डर रहता  5) ब्लैडर में स्ट्रेचिंग होने लगता है।   1) किडनी इन्फेक्शन   एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं हो या पुरुष एवं बच्चे इन सभी को ज्यादा देर तक पेशाब नहीं रोकने चाहिए। नहीं तो किडनी में इन्फेक्शन पकड़ने के डर बन...