Skip to main content

कोण से व्यक्ति को शुगर बिमारी होता है ?

कोण से व्यक्ति को शुगर बिमारी होता है ?

कोण से व्यक्ति को शुगर बिमारी होता है यह बहुत अहम सवाल है यह जानने के लिऐ आपको ये पूरी आरटि॔कल पड़ने पड़ेगा शुगर बिमारी यह बिमारी कोई साधारण बिमारी नहीं है यह बिमारी किसी को भी हो सकते हैं 

शुगर बिमारी क्या है ?

शुगर बिमारी यह बिमारी क्यों किसी को हो जाता है क्योंकि हमलोग के शरीर में इंसुलीन बनता है जब इंसुलीन हम सब के शरीर में जब जरुरत के मुताबिक नहीं बन पता है उसी समय शरीर में ग्लूकोज की संख्या बढ़ने लगता है जिसके कारण 
शरीर में शुगर यानि डायबिटीज बिमारी होने का डर रहता है 

शुगर बिमारी होने से क्या-क्या लक्षण दिखाई पड़ता है ?

शुगर बिमारी ऐ कोई साधारण बिमारी नहीं यह बिमारी जब किसी व्यक्ति को हो जाता है तब उस समय उस व्यक्ति के  शरीर में शुरुवाती समय शरीर में क्या-क्या लक्षणों दिखाई पड़ता है  चलिए जानते है ं इस लेख के माध्यम से शुगर यानी डायबिटीज बिमारी के नाम से भी जाना जाता है इस बिमारी के लक्षण इस प्रकार होता है जैसे में  (1) वजन कम हो जाना (2)
बार-बार पेशाब आना (3) अधिक से जादा भुख लगना( 4) हमेशा शरीर को थकान महसुस होना (5) कटे हुऐ शरीर में जल्दी से घाव नहीं भरना 

(1)  अचानक किसी  का वजन कम जाना 


जब किसी भी व्यक्ति को शुगर बिमारी जब हो जाता है तब उस समय उस व्यक्ति का अचानक से शरीर के वजन कम होने लगता है इसलिए लिये उन सब व्यक्ति को तुरंत से डाक्टर से इलाज करवा लेना चाहिये इसलिये अचानक शरीर के वजन कम होना भी शुगर बिमारी के लक्षण है 

(2) बार -बार पेशाब आना ा

बहुत सारे लोगों को बार-बार पेशाब आना भी एक तरह यह शुगर बिमारी के लक्षण दिखाई पड़ता है इसलिए जब किसी व्यक्ति को बार-बार पेशाब होता है उस समय उन सब व्यक्ति को शुगर बिमारी कन्फर्म होने के लिये आप सब को तुरंत शुगर बिमारी का जांच करवा लेना चाहिए जिससे पाता चल जाय गा की आप में शुगर बिमारी है या नहीं    

(3) अधिक से जादा भूख लगना ‌


जब किसी व्यक्ति को शुगर बिमारी हो जाता है तो उस व्यक्ति को मैडिकल सांइस के मुताबिक अधिक से जादा खाने के मन करता है यह भी एक तरह से शुगर बिमारी के लक्षण है इस तरह से अगर किसी व्यक्ति को होता है तो उस व्यक्ति को तूरंत डाक्टर से जांच करवा लेना चाहिए 

(4)  हमेशा शरीर को थकान महसुस होना

जब कोई व्यक्ति काम करे या ना करे फिर भी उस व्यक्ति को हमेशा ही शरीर में थकान महसुस होता है यह भी एक तरह से शुगर बिमारी के लक्षण समझा जाता है इसलिये जब भी कोई व्यक्ति को इस तरह के परेशानी होती है तो तूरंत ही डाक्टर से जांच करा लेना चाहिए ताकि समझ सके की शुगर बिमारी है या नही ं 

(5)  कटे हुए शरीर में जल्दी घाव नहीं भरता 

अगर कोई व्यक्ति किसी कराण शरीर में कहीं कट जाता है तो उस व्यक्ति के शरीर में कटे हुए जगह अगर जल्दी से घाव नहीं भरते तो यह एक तरह से शुगर बिमारी के लक्षण समझा जाता है इसलिए जब भी शरीर में इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया करें और शुगर बिमारी से निजात पायें 

शुगर के लेबल शरीर से कम करने के लिए क्या करने चाहिए ?

अगर किसी व्यक्ति को शुगर (डायबिटीज बिमारी) शरीर में अधिक बढ जाता है तो उन सब व्यक्ति को हमेशा ही कुछ घरेलू उपाय करने से शरीर में बढा हुआ शुगर लेबल कम हो जाता है जैसे में  

1) नीम के पते खाने से 
2) नियमित अदरक खाने से
3) करेला खाने से  

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों व दावों की paswanblog live  पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल.    सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

    

और  आपलोगों  को  मेरा  blogging.  आच्छा  लग रहा  है  तो  plase इसे  सैयर  कर. सकते  और ये जानकारी किसी









 
          


Comments

Popular posts from this blog

लड़कीयों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का

 लड़कियों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का? लड़कियों की सही उम्र क्या है पीरियड आने का ? एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड आने के कोई निश्चित समय नहीं बोला जा सकता है पर बहुत सारे एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड के आने के समय 12 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बीच आने के समय रहते हैं पर हर लड़कीयों में पीरियड आने के एक जैसी नहीं होते हैं क्योंकि हर लड़कीयों के शरीर अपने -अपने हिसाब से काम करते हैं ओर उसी हिसाब से लड़कीयों में मासिक धर्म शुरू होता है बहुत से लड़कीयों में आज कल पीरियड कम उम्र में ही मासिक धर्म होने लगता है । लड़कीयों के पहले बार के पीरियड में शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है ? लड़कीयों में जब पहली बार पीरियड होते हैं उस समय शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से जैसे में एक्सपर्ट के मुताबिक जब लड़कीयों में पहले बार पीरियड आने के समय में कुछ संकेत मिलता है जो की इस संकेत के माध्यम से लड़कीयों सब जान पायेंगे की उनकी जिवन में पहले बार पीरियड आने के समय हो गया है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हर लड़कीयों को ये जानकारी रखने चाहिए ताकि व...

कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होता है ?

कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होता है ? कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होने का डर बना रहता है ये जानने के लिऐ आपको ये पूरी आरटि॔कल पढना पडेगा तभी आप समझ पाय गें की कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होने का डर बना रहता है सबसे पहले ये समझे की थायराइड बिमारी क्या होता है ओर जादा कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी देखा जाता है ा  थायराइड बिमारी क्या होता है ? थायराइड बिमारी यह एक तरह से गर्दन में एक छोटी सी तितली अकार में पाया जाता है यही थायराइड जो हम सब के शरीर में कभी कम हार्मोन बनाती तो कभी जादा हार्मोन बनाती है थायराइड हम सब के गर्दन के ठीक निचे एक छोटी सी ग्रंथि के रुप एडम्स एम्पल के नीचे स्थित रहती है थायराइड हमलोगों के शरीर में हमेशा बराबर होने चाहिए ना तो कम ओर ना जादा होने चाहिए इसे ही थायराइड कहते हैं  ा किस -किस वजह से महिला सब में थायराइड बिमारी होता है ? बहुत सी कराण की वजह से महिला सब में थायराइड बिमारी देखने मिलता है जैसे में  (1) शरीर में आयोडीन के कमी के कराण. (2) हमेशा तनाव में रहना ( 3) ओरत सब के डिलेवरी के बाद के समय (4) शरीर में हार्मोन ...

विटामिन ए (A) शरीर में क्या काम करते हैं ?

 विटामिन ए (A) शरीर में क्या काम करते हैं ? विटामिन ए (A) शरीर में क्या काम करते हैं। विटामिन ए हम सब के शरीर में क्या -क्या काम करते हैं, हमलोग के शरीर में कुल 13 तेरह के विटामिन पाए जाते हैं। उस तेरह विटामिन में विटामिन ए भी एक विटामिन है जो हम सब के शरीर में विटामिन ए (A) नहीं बनता है ओर विटामिन ए हम सब के शरीर में बहुत सारे महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हम सब को विटामिन ए (A) पाने के लिए हरे पत्तेदार सब्जियां खाने पड़ते हैं। तभी विटामिन ए (A) शरीर में मिलेगा  विटामिन ए (A) के शरीर में क्या -क्या काम करते हैं ? विटामिन ए (A) एक बहुत महत्वपूर्ण विटामिन है, जो हमलोग के शरीर में बहुत सारे कार्य करता है ।ओर विटामिन ए यह वसा में घुलनशील विटामिन है। जैसे में इस तरह से शरीर में बहुत सारे काम करते हैं (1) शरीर के त्वचा को स्वस्थ रखने में,  (2) कोशिकाओं को वृद्धि करने में मदद करता है।(3) प्रजनन क्रिया को स्वस्थ रखना में मदद करता है।(4) बालों को स्वस्थ रखना में मदद करता है।(5) आंखों के रोशनी को वृद्धि करना । ( 1) शरीर के त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है...