Skip to main content

बीयर क्या शराब है ?

                    बीयर क्या शराब है ा

इस लेख के माध्यम से जानते है की बीयर क्या शारब है या नहीं पर बहुत सारे जानकारों के हिसाब से बीयर भी एक शारब है कयोकि बीयर को भी तैयारी करते समय अल्कोहल की मात्रा बीयर में डाला जाता है इसलिए बियर भी एक शराब कहलाता है 

बियर और शराब में क्या अंतर है ?


बियर और  शराब में कोई जादा अतंर नहीं है क्योंकि दोनो ही शराब कहलता पर फर्क इतना है की शराब के तुलना बियर में
अल्कोहल की मात्रा कम पाया जाता है क्योंकि बीयर को तैयार
करते समय अल्कोहल की मात्रा कम दिया जाता है इसलिए जो लोग बीयर पीने के शोकीन होते है उनलोगों को बियर पिने के बाद नाशा कम होता है क्योंकि बीयर में अल्कोहल की मात्रा कम पाया जाता है पर नुकसान शराब के तरह ये भी करता है


बियर में कितना प्रतिशत% अल्कोहल दिया जाता है?


बियर में कितने मात्रा में अल्कोहल दिया जाता है ा एक्सपर्ट के अनुसार बियर तैयार करते समय बियर मेंं अल्कोहल की मात्रा 4%से लेकर 6%तक डाला जाता है इसलिए जो लोग बियर पीते है उनलोगों को अधिक नशा नहीं होता है पर इसका मतलब ये नहीं की बियर से नुकसान नाहीं होता तो ये साफ सेकंत है की एक्सपर्ट के अनुसार आप चाहे बियर का नशा करते हैं या कोई रम,वोडका या विस्की पीते है पर नुकसान दोनों में है

बियर में अल्कोहल के अलवा और क्या-क्या पाया जाता है?

बियर में अल्कोहल के अलवा और भी बहुत कुछ पाया जाता जाता है जैसे की प्रोटीन ओर विटामिन बी( B) भी पाया जाता है इसके अलवा फाइबर,कैलि्शयम,आयरन भी मिलता है 

अल्कोहल का दुसरा नाम क्या है ?

बियर हो या दुसरा कोई शराब हर किसी में अल्कोहल तैयार? करते समय अल्कोहल मिलाया जाता है पर अल्कोहल का दुसरा नाम मिथाइल अल्कोहल या वुड स्पिरिट के नाम से जाना जाता है यह एक रसायनिक है 

बियर पीने से क्या फैदा होता है ?


इस लेख के माध्याम आप जान पाय गें कि बियर पीने से क्या लाभ है ऐसे तो हर किसी में फैदा ओर नुकसान मिलता है पर बियर पीने से क्या-क्या लाभ होता जानते है !

1) हडियों को अधिक मजबूती मिलता है 
2)किसी को कभी नीदं नहीं आता तो बियर पीने से नींद आ जाता है
3) जो लोगों  को बालों में कभी - कभी डैंणडॄफ आता है तो बियर पीने से छुटकरा हो सकता है 
4)डाइबिटीज बिमारी में भी सहयाक होता है 

इसका मतलब ये नहीं की आप हर दिन हर समय बियर पीते रहे अगर कोई व्यक्ति इसतरह करता है तो लाभ के जगह उस
 व्यक्ति को बहुत जादा हानि हो गा या मोत भी हो सकता है इसलिए आप बियर को दवाई के रूप में इसतमाल करें तभी आप बियर से लाभ ले सकते है ा 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की paswanblog live  पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


और  आपलोगों  को  मेरा  blogging.  आच्छा  लग रहा  है  तो  plase इसे  सैयर  कर. सकते  और ये जानकारी किसी
को  मदद कर  सकता  है 






Comments

Popular posts from this blog

लड़कीयों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का

 लड़कियों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का? लड़कियों की सही उम्र क्या है पीरियड आने का ? एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड आने के कोई निश्चित समय नहीं बोला जा सकता है पर बहुत सारे एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड के आने के समय 12 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बीच आने के समय रहते हैं पर हर लड़कीयों में पीरियड आने के एक जैसी नहीं होते हैं क्योंकि हर लड़कीयों के शरीर अपने -अपने हिसाब से काम करते हैं ओर उसी हिसाब से लड़कीयों में मासिक धर्म शुरू होता है बहुत से लड़कीयों में आज कल पीरियड कम उम्र में ही मासिक धर्म होने लगता है । लड़कीयों के पहले बार के पीरियड में शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है ? लड़कीयों में जब पहली बार पीरियड होते हैं उस समय शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से जैसे में एक्सपर्ट के मुताबिक जब लड़कीयों में पहले बार पीरियड आने के समय में कुछ संकेत मिलता है जो की इस संकेत के माध्यम से लड़कीयों सब जान पायेंगे की उनकी जिवन में पहले बार पीरियड आने के समय हो गया है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हर लड़कीयों को ये जानकारी रखने चाहिए ताकि व...

ज़्यादा देर तक पेशाब को रोकने वाले व्यक्ति बहुत सारे बिमारी के शिकार होते हैं ?

ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी पकड़ने लगता है। बहुत सारे जानकारों के मुताबिक बहुत ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है। इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है उसी समय हर किसी को पेशाब कर लेना चाहिए। क्योंकि मैडिकल सांइस के मुताबिक पेशाब में बहुत सारे केमिकल पाया जाता है जिसके कारण शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है । पेशाब में जो सब केमिकल पाया जाता है वह शरीर के बहुत सारे अंगों को नुक्सान पहुंचाते हैं । इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है उस समय पेशाब कर लेना चाहिए  चलिए जानते हैं की ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में कोण -कोण से बिमारियों होने के सम्भावना अधिक बना रहता है। 1) किडनी इन्फेक्शन  2) किडनी में पथरी  3) युटीआई होने जैसा इन्फेक्शन  4) ब्लैडर को फटने का डर रहता  5) ब्लैडर में स्ट्रेचिंग होने लगता है।   1) किडनी इन्फेक्शन   एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं हो या पुरुष एवं बच्चे इन सभी को ज्यादा देर तक पेशाब नहीं रोकने चाहिए। नहीं तो किडनी में इन्फेक्शन पकड़ने के डर बन...

शराब पीने से शरीर में कोण से विटामिन कम होने लगता है ?

शराब पीने से शरीर में  कोण से विटामिन कम होने लगता है? शराब पीने से शरीर में विटामिन ए (A) कम होने लगता है। ओर शराब पीने से शरीर में विटामिन ए क्यों कम होने लगता है। इसके पीछे क्या कारण है। ये सब जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा।  बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक शराब पीने से शरीर में विटामिन ए की मात्रा कम होने लगता है। वैसे तो विटामिन ए के अलावा विटामिन बी एवं सी के भी मात्रा शरीर में कम होने लगता है। लेकिन शराब पीने से विटामिन बी और सी के तुलना विटामिन ए कुछ ज्यादा ही मात्रा में कम होने लगता है। इसलिए शराब पीने वाले व्यक्ति को अपने आप में सचेत रहना चाहिए। और ज्यादा मात्रा में शराब पीने से बचना चाहिए। शराब पीने से सबसे ज्यादा शरीर के कोण से हिस्सा खराब होने लगता है ? बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक जो लोग बहुत ज्यादा मात्रा में शराब हर दिन पीते हैं। उन सब का लीवर बहुत ज्यादा ही मात्रा में खराब होने लगता है। मतलब ये नहीं की जो लोग कम मात्रा में शराब पीते हैं उन सब का लीवर खराब नहीं होता है। उन सब का भी लीवर खराब होता है। शराब कम ...