Skip to main content

बीयर क्या शराब है ?

 बीयर क्या शराब है ?

इस लेख के माध्यम से जानने के कोशिश करें गेंद की बीयर क्या शारब है या नहीं । पर बहुत सारे जानकारों के हिसाब से बीयर भी एक शारब है, क्योंकि बीयर को भी तैयारीयां करते समय अल्कोहल की मात्रा बीयर में डाला जाता है। इसीलिए बियर भी एक शराब कहलाता है।

बियर और शराब में क्या अंतर है ?

बियर और शराब में कोई ज्यादा अतंर नहीं है। क्योंकि दोनो ही शराब कहलाता है। पर फर्क इतना है की शराब के तुलना में
अल्कोहल की मात्रा बियर में कम पाया जाता है। क्योंकि 
बियर को बनाते समय अल्कोहल की मात्रा कम दिया जाता है। इसलिए जो लोग बीयर पीने के शोंकीन होते है, उन लोगों को बियर पीने के बाद नशा कम होता है। क्योंकि बीयर में अल्कोहल की मात्रा कम पाया जाता है, पर नुकसान शराब के तरह ये भी करता है।

बियर में कितना प्रतिशत% अल्कोहल दिया जाता है ?

बियर में कितने मात्रा में अल्कोहल दिया जाता है ा एक्सपर्ट के अनुसार बियर तैयार करते समय बियर में अल्कोहल की मात्रा 4%से लेकर 6%तक डाला जाता है। इसलिए जो लोग बियर पीते है,उन लोगों को अधिक नशा नहीं होता है। पर इसका मतलब ये नहीं की बियर से नुकसान नहीं होता है,तो ये साफ संकेत है की एक्सपर्ट के अनुसार आप चाहे बियर का नशा करते हैं या कोई रम,वोडका या व्हिस्की पीते है पर नुकसान हर किसी में है।

बियर में अल्कोहल के अलावा और क्या-क्या पाया जाता है ?

बियर में अल्कोहल के अलावा और भी बहुत कुछ पाया जाता जाता है । जैसे की प्रोटीन ओर विटामिन बी( B) भी पाया जाता है, इसके अलावा फाइबर,कैलि्शयम,आयरन भी मिलता है।

अल्कोहल का दुसरा नाम क्या है ?

बियर हो या दुसरा कोई शराब हर किसी में अल्कोहल तैयार? करते समय अल्कोहल मिलाया जाता है पर अल्कोहल का दुसरा नाम मिथाइल अल्कोहल या वुड स्पिरिट के नाम से जाना जाता है यह एक रसायनिक है नाम है।

बियर पीने से क्या फेदा होता है ?


इस लेख के माध्याम से आप जान पाय गें कि बियर पीने से क्या लाभ है। ऐसे तो हर किसी में फेदा ओर नुकसान मिलता है,पर बियर पीने से क्या-क्या लाभ होता जानते है ! बियर पीने से निम्नलिखित फेदा इस तरह से है।

1) हड्डियों को अधिक मजबूती मिलता है।
2)किसी को कभी नीदं नहीं आता तो बियर पीने से नींद आ जाता है। महिलाएं हो या पुरुष सभी को बियर पीने से नींद अच्छी आती है।
3) एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं हो या पुरुष बियर पीने से बालों में डैंड्रफ नहीं आता है।
4)डाइबिटीज बिमारी में भी सहायक होता है। जो शुगर के नाम से भी जाना जाता है।

इसका मतलब ये नहीं की आप हर दिन हर समय बियर पीते रहे। अगर कोई व्यक्ति इस तरह से करता है, तो लाभ के जगह 
 उस व्यक्ति को बहुत ज्यादा हानि होगा या वह व्यक्ति मर भी  सकता है। इसलिए आप बियर को दवाई के रूप में इस्तेमाल करें तभी आप बियर से लाभ ले सकते हैं।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों व दावों की पुष्टि health paswanblog live नहीं करता है।इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


और  आप लोगों  को  मेरा  blogging.  अच्छा  लग रहा  है  तो  please इसे  सैयर  कर. सकते है ।और ये जानकारी किसी
को मदद भी हो सकता है।






Comments

Popular posts from this blog

लड़कीयों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का

 लड़कियों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का? लड़कियों की सही उम्र क्या है पीरियड आने का ? एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड आने के कोई निश्चित समय नहीं बोला जा सकता है पर बहुत सारे एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड के आने के समय 12 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बीच आने के समय रहते हैं पर हर लड़कीयों में पीरियड आने के एक जैसी नहीं होते हैं क्योंकि हर लड़कीयों के शरीर अपने -अपने हिसाब से काम करते हैं ओर उसी हिसाब से लड़कीयों में मासिक धर्म शुरू होता है बहुत से लड़कीयों में आज कल पीरियड कम उम्र में ही मासिक धर्म होने लगता है । लड़कीयों के पहले बार के पीरियड में शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है ? लड़कीयों में जब पहली बार पीरियड होते हैं उस समय शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से जैसे में एक्सपर्ट के मुताबिक जब लड़कीयों में पहले बार पीरियड आने के समय में कुछ संकेत मिलता है जो की इस संकेत के माध्यम से लड़कीयों सब जान पायेंगे की उनकी जिवन में पहले बार पीरियड आने के समय हो गया है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हर लड़कीयों को ये जानकारी रखने चाहिए ताकि व...

शराब पीने से शरीर में कोण से विटामिन कम होने लगता है ?

शराब पीने से शरीर में कोण से विटामिन कम होने लगता है? शराब पीने से शरीर में विटामिन ए (A) कम होने लगता है। ओर शराब पीने से शरीर में विटामिन ए क्यों कम होने लगता है। इसके पीछे क्या कारण है। ये सब जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा।  बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक शराब पीने से शरीर में विटामिन ए की मात्रा कम होने लगता है। वैसे तो विटामिन ए के अलावा विटामिन बी एवं सी के भी मात्रा शरीर में कम होने लगता है। लेकिन शराब पीने से विटामिन बी और सी के तुलना विटामिन ए कुछ ज्यादा ही मात्रा में कम होने लगता है। इसलिए शराब पीने वाले व्यक्ति को अपने आप में सचेत रहना चाहिए। और ज्यादा मात्रा में शराब पीने से बचना चाहिए। शराब पीने से सबसे ज्यादा शरीर के कोण से हिस्सा खराब होने लगता है ? बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक जो लोग बहुत ज्यादा मात्रा में शराब हर दिन पीते हैं। उन सब का लीवर बहुत ज्यादा ही मात्रा में खराब होने लगता है। मतलब ये नहीं की जो लोग कम मात्रा में शराब पीते हैं उन सब का लीवर खराब नहीं होता है। उन सब का भी लीवर खराब होता है। शराब कम पीने स...

ज़्यादा देर तक पेशाब को रोकने वाले व्यक्ति बहुत सारे बिमारी के शिकार होते हैं ?

ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी पकड़ने लगता है? बहुत सारे जानकारों के मुताबिक बहुत ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है। इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है,उसी समय हर किसी को पेशाब कर लेना चाहिए। क्योंकि मैडिकल सांइस के मुताबिक पेशाब में बहुत सारे केमिकल पाया जाता है। जिसके कारण शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है। पेशाब में जो सब केमिकल पाया जाता है,वह शरीर के बहुत सारे अंगों को नुक्सान पहुंचाते हैं। इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है,उस समय पेशाब कर लेना चाहिए। चलिए जानते हैं की ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में कोण-कोण से बिमारियों होने के सम्भावना अधिक बना रहता है। 1) किडनी इन्फेक्शन  2) किडनी में पथरी  3) यूटीआई होने जैसा इन्फेक्शन  4) ब्लैडर को फटने का डर बना रहता  5) ब्लैडर में स्ट्रेचिंग होने लगता है।   1) किडनी इन्फेक्शन   एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं हो या पुरुष एवं बच्चे इन सभी को ज्यादा देर तक पेशाब नहीं रोकने चाहिए। नहीं तो किडनी में इन्फेक्शन पकड़ने के डर बना र...