Skip to main content

Bollywood ऱेखा एक्ट्रेस के साथ एक हदश हुवा था ?





Rekha

Bollywood  ऱेखा एक्ट्रेस अपनी खुबसुरती के चलते पूरे फिलमी जगत में जाने जाते है पूरे world में भी उनका फैन है

फौलोइंग( Fan Following बहुत सारें है,एक बार उनके साथ एक घटना घटा था आई जानते है  इस लेख के माध्यम क्या है वो घटना  

जब डायरेक्टर के एक्शन बोलते ही 25 साल बड़े हीरो ने Rekha को पूरे 5 मिनट तक चूमा, जानिए फिर क्या हुआ


 रेखा को उनकी खूबसूरती के चलते बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस कहा जाता है. रेखा के बारे में ऐसा बहुत कुछ है जिसकी चर्चा आज भी इंडस्ट्री में होती है. रेखा की फिल्में हों या एक समय अमिताभ बच्चन के साथ चला उनका अफयेर, एक्ट्रेस लाइम लाइट में हमेशा ही बनी रहीं थीं. बहरहाल, आज हम आपको रेखा की लाइफ से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक्ट्रेस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था.  असल में यह घटना रेखा के करियर के शुरुआती दौर की है. रेखा फिल्म ‘अंजाना सफर’ कर रहीं थीं और यहीं उनके साथ यह घटना घटी 

असल में रेखा ने बहुत ही कम उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. बताते हैं कि रेखा के पेरेंट्स के बीच अक्सर तनाव रहता था. आगे चलकर रेखा के माता-पिता अलग हो गए थे और रेखा अपनी मां के साथ रहने लगीं थीं. ऐसे में घर चलाने की जिम्मेदारी के चलते रेखा को ना चाहते हुए भी बचपन से ही फिल्मों में काम करना पड़ा था. बहरहाल, अब आते हैं फिल्म ‘अंजाना सफर’ की शूटिंग से जुड़े उस वाकये पर जिसके चलते रेखा को गहरा धक्का लगा था. इस फिल्म में रेखा के अपोजिट 25 साल बड़े एक्टर विश्वजीत थे, वहीं इस फिल्म को राजा नवाथे डायरेक्ट कर रहे थे. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के एक हिस्से में रेखा और विश्वजीत के ऊपर एक रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था. कहते हैं जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन बोला, विश्वजीत ने रेखा को बाहों में भर लिया और पूरे पांच मिनटों तक चूमते रहे, रेखा इससे बुरी तरह सकपका गईं क्योंकि उन्हें ये तो पता था कि यह एक रोमांटिक सीन है लेकिन ये नहीं पता था कि हीरो उन्हें किस करने वाला है. वहीं, डायरेक्टर राजा नवाथे ने भी काफी देर तक कट नहीं बोला जिससे वहां मौजूद क्रू भी यह शूट देखकर सीटी बजाने लगा इस बात का रेखा को इतना बुरा लगा था कि उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.

Comments

Popular posts from this blog

लड़कीयों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का

 लड़कियों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का? लड़कियों की सही उम्र क्या है पीरियड आने का ? एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड आने के कोई निश्चित समय नहीं बोला जा सकता है पर बहुत सारे एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड के आने के समय 12 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बीच आने के समय रहते हैं पर हर लड़कीयों में पीरियड आने के एक जैसी नहीं होते हैं क्योंकि हर लड़कीयों के शरीर अपने -अपने हिसाब से काम करते हैं ओर उसी हिसाब से लड़कीयों में मासिक धर्म शुरू होता है बहुत से लड़कीयों में आज कल पीरियड कम उम्र में ही मासिक धर्म होने लगता है । लड़कीयों के पहले बार के पीरियड में शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है ? लड़कीयों में जब पहली बार पीरियड होते हैं उस समय शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से जैसे में एक्सपर्ट के मुताबिक जब लड़कीयों में पहले बार पीरियड आने के समय में कुछ संकेत मिलता है जो की इस संकेत के माध्यम से लड़कीयों सब जान पायेंगे की उनकी जिवन में पहले बार पीरियड आने के समय हो गया है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हर लड़कीयों को ये जानकारी रखने चाहिए ताकि व...

ज़्यादा देर तक पेशाब को रोकने वाले व्यक्ति बहुत सारे बिमारी के शिकार होते हैं ?

ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी पकड़ने लगता है। बहुत सारे जानकारों के मुताबिक बहुत ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है। इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है उसी समय हर किसी को पेशाब कर लेना चाहिए। क्योंकि मैडिकल सांइस के मुताबिक पेशाब में बहुत सारे केमिकल पाया जाता है जिसके कारण शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है । पेशाब में जो सब केमिकल पाया जाता है वह शरीर के बहुत सारे अंगों को नुक्सान पहुंचाते हैं । इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है उस समय पेशाब कर लेना चाहिए  चलिए जानते हैं की ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में कोण -कोण से बिमारियों होने के सम्भावना अधिक बना रहता है। 1) किडनी इन्फेक्शन  2) किडनी में पथरी  3) युटीआई होने जैसा इन्फेक्शन  4) ब्लैडर को फटने का डर रहता  5) ब्लैडर में स्ट्रेचिंग होने लगता है।   1) किडनी इन्फेक्शन   एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं हो या पुरुष एवं बच्चे इन सभी को ज्यादा देर तक पेशाब नहीं रोकने चाहिए। नहीं तो किडनी में इन्फेक्शन पकड़ने के डर बन...

शराब पीने से शरीर में कोण से विटामिन कम होने लगता है ?

शराब पीने से शरीर में  कोण से विटामिन कम होने लगता है? शराब पीने से शरीर में विटामिन ए (A) कम होने लगता है। ओर शराब पीने से शरीर में विटामिन ए क्यों कम होने लगता है। इसके पीछे क्या कारण है। ये सब जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा।  बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक शराब पीने से शरीर में विटामिन ए की मात्रा कम होने लगता है। वैसे तो विटामिन ए के अलावा विटामिन बी एवं सी के भी मात्रा शरीर में कम होने लगता है। लेकिन शराब पीने से विटामिन बी और सी के तुलना विटामिन ए कुछ ज्यादा ही मात्रा में कम होने लगता है। इसलिए शराब पीने वाले व्यक्ति को अपने आप में सचेत रहना चाहिए। और ज्यादा मात्रा में शराब पीने से बचना चाहिए। शराब पीने से सबसे ज्यादा शरीर के कोण से हिस्सा खराब होने लगता है ? बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक जो लोग बहुत ज्यादा मात्रा में शराब हर दिन पीते हैं। उन सब का लीवर बहुत ज्यादा ही मात्रा में खराब होने लगता है। मतलब ये नहीं की जो लोग कम मात्रा में शराब पीते हैं उन सब का लीवर खराब नहीं होता है। उन सब का भी लीवर खराब होता है। शराब कम ...