Skip to main content

कहानी (story)



मेरा नाम महेश है मैं एक दिन ,train मैं ‌सफर कर रहा था और मै जरनल कैाच में सफर कर रहा था जिस सीट‌ पर में बैठा था उस सीट‌ पर मेरे से पहले कोई 40 से 45‌ साल की बहुत सुदंर औरत बैठी थी करीब 2 घंटे के बाद उस सुदंर महिला ने अचानक बेहोश गई फीर क्या उस जनरल कोच में अफरा -तफरी मच गया किसी तरह उस महिला को उसके चेहरे पर पानी का छिटा मारकर उसे हौष में लाया गया और जब महिला को पुछ - ताछ किया गया‌ तो उस महिला ने ऊतर दिया की 


भैया में बहुत डरी हुँ घबरहाट हो रहा है क्योंकी मेरा टीकट और मेरा मनी परस दोनों घुम हो गया है अब में क्या करूु और में ऐकली औरत इस train में सफर कर रहा हूँ यह सब सोचते हुवे में बेहोश हौ गई‌ यह सब सुनकर मेरे से रहा नहीं गया और उस लचार औरत पर मुझे तरस आ ग़या और‌ में झट से उस औरत को बोला मेडम जी आप चिन्ता मत किजीय में आपको मदद करूु गया फिर उस औरत से पुछा मैनें की आप कहाँ जायें गें 


उस लचार औरत नें कहा भाई सहाब में काशी (बनारष) की रहने वाली हुँ क्या आप सही में मेरा मदद करें गें फीर क्या में झट से बोला हँ मेम में अपका मदद करूु गया आप बिलकुल चिन्ता मत कीजीय में अपाको मदद करूु गया इसतरह हम दोनों आपस में बात करते - करते मुझे कब उस औरत से मुझे प्यार हो गया मुझे खुद भी पाता नहीं चाला अब मैं मन ही मन सोचने लगा में कैसे यह बात इस महिला को बोलें क्योंकी मुझे डर लग रहा था यह सब बात मेरे मन चल रहा था इसी बीच उस महिला का अपना काशी (station) गाडी पहुँच गई अब मेरा मन और विचलीत हो उठा अब में सोचने लगा अब में क्या करूु फिर क्या उस औरत ने बोला भाई सहाब अब मेरा मदद करें 


क्योंकी हमारी स्टेशन आ चुका है फिर क्या मेनें बोला जरूर मेडम जी में तो अपका मदद अवश करुु गाया पर एक Request है मेडम जी आप से क्या Request है बौल सकते हैं आप फिर मेनें बोला में आपको आपके घर तक छोड कर आँउ गया,उसके बाद उस औरत ने जलदी से हँ कर दिया तो मैनें मन ही मन में खुशी से झुम हौ उठा पर मन में एक सवाल उतपन हो रहा था की क्या ईस सुदंर महिला भी मन ही मन मुझसे प्यार कर रही है 


तो नहीं गाया मेरे दिमाग मे बहुत सारा सवाल उट रहा था पर जब तक में मेडम जी का घर नहीं छोड देता तब तक मैं अपनें मन का बात नहीं बाता सकता इसतरह मै उस सुदंर औरत के घर पहुँच गया फिर मेडम जी मुझे ने अपने घर वालों से मिलाया और सारे घटना अपनें घर वालों को सुनाया उनके घर वालों ने मुझे बुहत सारें बधाई और प्यार दिया मैं बहुत जादा ही खुश था क्योंकी मुझे उस सुदंर औरत से प्यार हौ गया था अब में अपनें मन ही मन सोच रहा था की अब मैं मेम से‌ अपना दिल का बात कहेंगें इसी बीच मेम मेरे समाने आया और बोला भाई जी 

मैं अपका बहुत शुक्गुजार हुँ आपने मेरे लिऐ जौ किया वो तो मेरा अपना शगा भाई भी नहीं करेगा और आज आप से मेरे भाई हो ‌यह सुनकर मैं तो पुरा उदाश हो गया और मेने भी कहा क्यों नहीं बहन आज से आप मेरे बहन हौ ईस तरह मेरे प्यार दिल में ही रह गया और में खुृशी होकर अपना घर चााला  गया 


https://news.google.com/s/CBIwvuallKgB?sceid=IN:en&sceid=IN:en&r=0&oc=1

Comments

Anonymous said…
Nice story

Popular posts from this blog

लड़कीयों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का

 लड़कियों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का? लड़कियों की सही उम्र क्या है पीरियड आने का ? एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड आने के कोई निश्चित समय नहीं बोला जा सकता है पर बहुत सारे एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड के आने के समय 12 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बीच आने के समय रहते हैं पर हर लड़कीयों में पीरियड आने के एक जैसी नहीं होते हैं क्योंकि हर लड़कीयों के शरीर अपने -अपने हिसाब से काम करते हैं ओर उसी हिसाब से लड़कीयों में मासिक धर्म शुरू होता है बहुत से लड़कीयों में आज कल पीरियड कम उम्र में ही मासिक धर्म होने लगता है । लड़कीयों के पहले बार के पीरियड में शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है ? लड़कीयों में जब पहली बार पीरियड होते हैं उस समय शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से जैसे में एक्सपर्ट के मुताबिक जब लड़कीयों में पहले बार पीरियड आने के समय में कुछ संकेत मिलता है जो की इस संकेत के माध्यम से लड़कीयों सब जान पायेंगे की उनकी जिवन में पहले बार पीरियड आने के समय हो गया है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हर लड़कीयों को ये जानकारी रखने चाहिए ताकि व...

कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होता है ?

कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होता है ? कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होने का डर बना रहता है ये जानने के लिऐ आपको ये पूरी आरटि॔कल पढना पडेगा तभी आप समझ पाय गें की कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी होने का डर बना रहता है सबसे पहले ये समझे की थायराइड बिमारी क्या होता है ओर जादा कोण सी महिलाओं में थायराइड बिमारी देखा जाता है ा  थायराइड बिमारी क्या होता है ? थायराइड बिमारी यह एक तरह से गर्दन में एक छोटी सी तितली अकार में पाया जाता है यही थायराइड जो हम सब के शरीर में कभी कम हार्मोन बनाती तो कभी जादा हार्मोन बनाती है थायराइड हम सब के गर्दन के ठीक निचे एक छोटी सी ग्रंथि के रुप एडम्स एम्पल के नीचे स्थित रहती है थायराइड हमलोगों के शरीर में हमेशा बराबर होने चाहिए ना तो कम ओर ना जादा होने चाहिए इसे ही थायराइड कहते हैं  ा किस -किस वजह से महिला सब में थायराइड बिमारी होता है ? बहुत सी कराण की वजह से महिला सब में थायराइड बिमारी देखने मिलता है जैसे में  (1) शरीर में आयोडीन के कमी के कराण. (2) हमेशा तनाव में रहना ( 3) ओरत सब के डिलेवरी के बाद के समय (4) शरीर में हार्मोन ...

विटामिन ए (A) शरीर में क्या काम करते हैं ?

 विटामिन ए (A) शरीर में क्या काम करते हैं ? विटामिन ए (A) शरीर में क्या काम करते हैं। विटामिन ए हम सब के शरीर में क्या -क्या काम करते हैं, हमलोग के शरीर में कुल 13 तेरह के विटामिन पाए जाते हैं। उस तेरह विटामिन में विटामिन ए भी एक विटामिन है जो हम सब के शरीर में विटामिन ए (A) नहीं बनता है ओर विटामिन ए हम सब के शरीर में बहुत सारे महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हम सब को विटामिन ए (A) पाने के लिए हरे पत्तेदार सब्जियां खाने पड़ते हैं। तभी विटामिन ए (A) शरीर में मिलेगा  विटामिन ए (A) के शरीर में क्या -क्या काम करते हैं ? विटामिन ए (A) एक बहुत महत्वपूर्ण विटामिन है, जो हमलोग के शरीर में बहुत सारे कार्य करता है ।ओर विटामिन ए यह वसा में घुलनशील विटामिन है। जैसे में इस तरह से शरीर में बहुत सारे काम करते हैं (1) शरीर के त्वचा को स्वस्थ रखने में,  (2) कोशिकाओं को वृद्धि करने में मदद करता है।(3) प्रजनन क्रिया को स्वस्थ रखना में मदद करता है।(4) बालों को स्वस्थ रखना में मदद करता है।(5) आंखों के रोशनी को वृद्धि करना । ( 1) शरीर के त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है...