लिवर हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?(Why is liver important for us?)
चलिए जानते हैं इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लिवर हम लोगों के लिए क्यों सबसे महत्वपूर्ण अंग क्यों हैं। क्योंकि लिवर हमारे शरीर में अनगिनत कार्य करते हैं। इसलिए लिवर के बिना हम सब अपने जीवन को आगे नहीं ले जा सकते हैं। मतलब सरल भाषा में समझे लिवर के बिना आप जिन्दा नहीं रह सकते है। क्योंकि लिवर के कारण ही शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। और खून में जब गंदे पदार्थ उत्पन्न होते हैं, उस गंदे पदार्थ को लिवर ही फिल्टर करके शरीर से बहार निकाल देता है। और सबसे महत्वपूर्ण कार्य लिवर के कराण ही हमारे पंचानन किर्या संभव होता है। इसलिए एक्सपर्ट हमेशा यही कहते हैं कि लिवर हमारे शरीर में पांच सौ से अधिक कार्य करते हैं।
लिवर शरीर में क्या-क्या बनता हैं ?(What does the liver produce in the body ?)
एक्सपर्ट के मुताबिक महिला हो या पुरुष सभी में लिवर हर दिन एक सौ से अधिक कार्य करता है। लेकिन अपने शरीर में लिवर कुछ महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। जैसे में की
(1) रक्त साफ करना। (2) पित बनाने के काम करता है। (3) शरीर में प्रोटीन बनाने के काम करता है। (4) पोषक तत्वों का प्रसंस्करण और भांड़रण । (5) चयापचय नियंत्रण करना। (6) रक्त का थक्का जमना ।
(1) रक्त साफ करना। (Purifing the blood)
एक्सपर्ट के मुताबिक अपने शरीर में लिवर हर दिन एक सौ से अधिक मात्रा में कार्य करते हैं। जैसे में की लिवर के कराण ही शरीर के रक्त फिल्टर होता है। मतलब सरल भाषा में समझें अपने रक्त में जो भी विषैले पदार्थ उत्पन्न होती है,उस विषैले पदार्थ को लिवर ही शरीर से बहार निकाल देता है।
(2) पित उत्पन्न करना ।(To produce bile)
एक्सपर्ट के मुताबिक लिवर हम सब के शरीर में पित्त नामक एक तरल पदार्थ बनता है। यही पित वाश को पचाने में मदद करता है। और पौषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद करता है। इसके अलावा लिवर हमारे शरीर में बहुत सारे हर दिन कार्य करता है।
(3) प्रोटीन बनाने के काम करता है।(Function of protein)
लिवर ही हमारे शरीर प्रोटीन बनाने के काम करता है। यानी जो लिवर प्रोटीन बनता है यही प्रोटीन रक्त के थक्का जमने के काम करता है। क्योंकि लिवर जब तक पर्याप्त मात्रा में शरीर में प्रोटीन नहीं बनाता,तब तक रक्त के थक्का जमने के काम नहीं हो सकता है।
(4) पोषक तत्वों का प्रसंस्करण और भांडरण। (Processing and storege of nutrients )
एक्सपर्ट के मुताबिक लिवर के कराण ही पोषक तत्वों का प्रसंस्करण और भांडरण के कारण ही शरीर को ऊर्जा मिलता है। आप एक दम से सरल भाषा में समझें हम सब जो भोजन खाते हैं। वही भोजन के माध्यम से लिवर अपने शक्ति के कराण भोजन को उर्जा के रूप में शरीर को देता है और यही उर्जा हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होता है।
(5) चयापचय नियंत्रण (Metabolism control)
एक्सपर्ट के मुताबिक लिवर के कराण ही शरीर में जो प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट,और वसा जैसे पदार्थों को चयापचय करने में मदद करता है। जिसके चलते शरीर की कोशिकाओं को निरंतर उर्जा प्रदान करने में मदद करता है। मतलब सरल भाषा में समझें लिवर के कारण ही अपने शरीर में जो प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और वसा जैसे पदार्थों से उर्जा लेकर अपने पुरी शरीर में देती है।
(6) रक्त का थक्का जमना। (Blood clots)
एक्सपर्ट के मुताबिक अपने शरीर में जब कोई कट या चोट लगने के कराण शरीर से बहुत सारे रक्त बहने लगता है। उस समय अपने लिवर ही एक महत्वपूर्ण प्रोटीन का उत्पादन करता है। यही प्रोटीन हमारे शरीर से जो रक्तस्राव होता है,उसी महत्वपूर्ण प्रोटीन के कारण ही रक्त थक्का जमने लगता है। इसलिए लिवर एक नहीं अपने शरीर एक सौ कार्य करता है।
(7) पुरानी लाल रक्त कोशिकाओं को हटना। (Removable of old red blood cells)
एक्सपर्ट के मुताबिक अपने शरीर में जो लाल रक्त कोशिकाएं होती है। जब लाल रक्त कोशिकाओं अपने शरीर में पुरानी हो जाती है,तब लिवर ही हमारे शरीर से पुरानी और जो कोशिकाएं क्षतिग्रस्त होने लगती है। उस लाल रक्त कोशिकाओं को भी शरीर से बहार निकालने के काम अपने लिवर ही करता है।
(8) विषाक्त पदार्थ को बहार निकलता है। (Toxic substances are falushd out)
एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं हो या पुरुष हर किसी के शरीर में विषाक्त पदार्थ उत्पन्न होती है। क्योंकि हम हर दिन कुछ ना कुछ शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भोजन भी खाते हैं, पर उस भोजन में भी कुछ विषाक्त पदार्थ उत्पन्न होती है।तो कुछ लोग अपने आप को खुश रहने के लिए नशा करते हैं जैसे में, स्मोकिंग करना, शराब पीना और हम सब वातावरण से भी अशुद्ध विषाक्त पदार्थ ग्रहण करते हैं। ये सारे विषाक्त पदार्थ को शरीर से बहार निकालने के लिए अपना लिवर हमेशा तैयार रहता है। इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक लिवर हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थ को बहार निकाल देता है।
लिवर हमारे शरीर में कहा होता है ?(whare is the liver in our body?)
चलिए जानते है एक्सपर्ट के मुताबिक अपना लिवर शरीर में किस जगह होता है। क्योंकि लिवर अपने शरीर के सबसे महत्वपूर्ण और बड़े आंतरिक अंग है। और लिवर यकृत के नाम से भी जाना जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात हम सब का लिवर पेट के उपरी और दाहिने हिस्से में उपस्थित रहते हैं। और यह पसलियों के बिच में एक दम से सुरक्षित एवं जकड़ा रहता है।
मनुष्य के लिवर कितने किलों ग्राम का होता है ?(How many kilos Human does a Liver weigh ?)
एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं हो या पुरुष सभी के पास एक लिवर शरीर में उपस्थित है। जो कि शरीर के सबसे महत्वपूर्ण और बड़े आंतरिक अंग है। मैडिकल साइंस के मुताबिक महिलाएं और पुरुष इन दोनों का लिवर के वजन अलग-अलग होता है जैसे में, पुरुष में लिवर के वजन 1.4 से लेकर 1.8 किलों ग्राम तक हो सकता है।और महिलाओं में 1.2 से लेकर 1.5 किलों ग्राम के बीच होता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई दावों की health paswanblog live पुष्टि नहीं करती है। केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
और आप लोगोंको को मेरा blogging. अच्छा लग रहा है तो please इसे सैयर कर सकते है ।
Comments