Skip to main content

bacho ko janme late hii jaundice beemari kyo ho jata hai ?

बच्चों को जन्म लेते ही जॉन्डिस बीमारी क्यों हो जाता है ?Why do children get jaundice as soon as they are born?


चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से कुछ बच्चों में जन्म लेने के बाद ही जॉन्डिस बिमारी क्यों हो जाता है। क्यों होता है इस बात को आप बहुत सरल भाषा में समझे। एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं जब बच्चों को जन्म देती है उनमें से कुछ बच्चों को जॉन्डिस बिमारी इसलिए हो जाता है, क्योंकि बच्चों में बिलीरुबिन नामक पदार्थ बहुत ही ज्यादा मात्रा में बनता है। क्योंकि बच्चों में लाल रक्त कोशिकाएं के जीवन काल बड़ों से बहुत कम होता है, जिसके चलते बच्चों में लाल रक्त कोशिकाएं बहुत ज्यादा मात्रा में टुटते हैं। इसलिए बच्चों में बिलीरुबिन नामक पदार्थ बहुत सारे बनते हैं। और बिलीरुबिन ज्यादा बढ़ जाने के कराण ही जॉन्डिस बिमारी जन्म लेते ही और कुछ बच्चों में हो जाता है। मतलब जितना अधिक लाल रक्त टूटे गा उतना ही अधिक बच्चों में बिलिरुबिन बढ़ने लगता है। जिसके चलते पिलाया बिमारी होता है।

नवजात शिशुओं में पीलिया क्या है ? (What is jaundice in new born?)


बहुत सारे जानकारों के मुताबिक नवजात शिशुओं में पीलिया बिमारी एक आम बिमारी माना जाता है। क्योंकि नवजात शिशुओं को जन्म लेने के बाद बहुत सारे बच्चों में 2 या तीन दिन के बाद उनके आंखें के सफेद भाग में या चहरे पर पिला हो जाता है। क्योंकि नवजात शिशुओं में लिवर सही से विकसित नहीं रहते हैं, जिसके चलते रक्त में बढ़े हुए बिलीरुबिन नामक पदार्थ को संभाल नहीं पाती है। जिसके कारण पीलिया नामक बिमारी हो जाता है। जो कि नवजात शिशुओं में पीलिया बहुत आम बिमारी माना जाता है। और आप और सरल भाषा में समझें बच्चों के लीवर सही से तैयार नहीं रहते हैं जिसके कारण शरीर से बिलीरुबिन नामक पदार्थ को बहार मल के द्वारा ज्यादा मात्रा में नहीं निकाल पाते हैं। जिसके चलते नवजात शिशुओं को पीलिया बिमारी होता है।

बच्चों में जॉन्डिस बिमारी दो प्रकार का होता है ? (Thare are Two types jaundice in children ?)

एक्सपर्ट के मुताबिक नवजात शिशुओं में जॉन्डिस बिमारी दो प्रकार के होते हैं। बहुत सारे खोज बीन के बाद पता चला की सही में बच्चों में दो प्रकार के पीलिया बीमारी होता है। दोनों पीलिया बिमारी को अलग अलग नाम से जाना जाता है। जैसे में की 1) शारीरिक पीलिया बिमारी 2) रोगजनक जॉन्डिस 

1) शारीरिक जॉन्डिस 

एक्सपर्ट के मुताबिक शारीरिक जॉन्डिस बिमारी एक नॉर्मल बिमारी माना जाता है। यह बिमारी नवजात शिशुओं में देखने को मिलता है। नवजात शिशुओं को जन्म लेने के बाद ही शारीरिक पिलाया बिमारी होता है। एवं दो से लेकर तीन के अंदर ही देखने को मिलता है। क्योंकि नवजात शिशुओं में बिलीरुबिन नामक पदार्थ बहुत तेजी से बनता है। क्योंकि नवजात शिशुओं में लाल रक्त कोशिकाएं बहुत ज्यादा ही मात्रा में टुटते हैं। जिसके चलते शरीर में बिलीरुबिन बढ़ने लगता है। और शारीरिक पिलाया बिमारी अपने आप ही एक या दो हफ्ते में ही ठीक भी हो जाता है। और शारीरिक पिलाया बिमारी को मैडीकल भाषा में फिजियोलॉजिकल जॉन्डिस बिमारी के नाम से जाना जाता है। अगर शारीरिक पिलाया बिमारी एक से लेकर दो हफ्ते के अंदर ठीक नहीं होता है। तो तूरंत अपने नवजात शिशु को लेकर किसी डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए। 

2) रोगजनक जॉन्डिस 

रोगजनक जॉन्डिस बिमारी यह कोई साधारण बिमारी नहीं होता है। रोगजनक जॉन्डिस बिमारी शरीर में बहुत सारे संक्रमण के कारण होता है। रोगजनक पिलाया बिमारी तब होता है जब लिवर सही से काम नहीं करते हैं।और जब पीत नली में कोई रूकावट आ जाता है। क्योंकि पित नली में रुकावट होने से ही बिलीरुबिन नामक पदार्थ शरीर से बहार  नहीं निकल पाता है, एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं जब अपने बच्चों को जन्म देती है। उस समय शरीर में कितना बिलीरुबिन होने चाहिए। क्योंकि नवजात शिशुओं में जन्म के समय बिलीरुबिन नामक पदार्थ के मात्रा कम से कम 2 से लेकर 3 mg/dl होना चाहिए। यह मात्रा नवजात शिशुओं के लिए एक दम सही है। अगर 2 से लेकर 3 mg/dl से अधिक हो जाता है,तो शारीरिक जॉन्डिस बिमारी कहलाते है । जो कि शारीरिक पिलाया एक नोर्मल जॉन्डिस बिमारी कहलाते हैं।

नवजात शिशुओं में जन्म लेने के समय बिलीरुबिन कितने होने चाहिये ?

एक्सपर्ट के मुताबिक नवजात शिशुओं में जन्म लेने के समय बिलीरुबिन नामक पदार्थ के मात्रा एकदम से पर्याप्त मात्रा में होने चाहिये। इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक जब कोई महिला अपने बच्चे को जन्म देती है उस समय उस बच्चे के बिलीरुबिन नामक पदार्थ के मात्रा कम से कम 2 से लेकर 3 mg/dl तक ही होना चाहिए,अगर कोई बच्चे जन्म के समय 3 mg/dl से अधिक मात्रा में होता है तो,वह शारीरिक जॉन्डिस कहलाते हैं। जो कि शारीरिक जॉन्डिस अपने आप ठीक हो जाता है।


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई दावों की health paswanblog live पुष्टि नहीं करता है। केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


और आप लोगोंको को मेरा blogging. अच्छा लग रहा है तो please इसे सैयर कर सकते है और ये जानकारी किसी को






Comments

Popular posts from this blog

लड़कीयों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का

 लड़कियों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का? लड़कियों की सही उम्र क्या है पीरियड आने का ? एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड आने के कोई निश्चित समय नहीं बोला जा सकता है पर बहुत सारे एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड के आने के समय 12 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बीच आने के समय रहते हैं पर हर लड़कीयों में पीरियड आने के एक जैसी नहीं होते हैं क्योंकि हर लड़कीयों के शरीर अपने -अपने हिसाब से काम करते हैं ओर उसी हिसाब से लड़कीयों में मासिक धर्म शुरू होता है बहुत से लड़कीयों में आज कल पीरियड कम उम्र में ही मासिक धर्म होने लगता है । लड़कीयों के पहले बार के पीरियड में शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है ? लड़कीयों में जब पहली बार पीरियड होते हैं उस समय शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से जैसे में एक्सपर्ट के मुताबिक जब लड़कीयों में पहले बार पीरियड आने के समय में कुछ संकेत मिलता है जो की इस संकेत के माध्यम से लड़कीयों सब जान पायेंगे की उनकी जिवन में पहले बार पीरियड आने के समय हो गया है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हर लड़कीयों को ये जानकारी रखने चाहिए ताकि व...

शराब पीने से शरीर में कोण से विटामिन कम होने लगता है ?

शराब पीने से शरीर में  कोण से विटामिन कम होने लगता है? शराब पीने से शरीर में विटामिन ए (A) कम होने लगता है। ओर शराब पीने से शरीर में विटामिन ए क्यों कम होने लगता है। इसके पीछे क्या कारण है। ये सब जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा।  बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक शराब पीने से शरीर में विटामिन ए की मात्रा कम होने लगता है। वैसे तो विटामिन ए के अलावा विटामिन बी एवं सी के भी मात्रा शरीर में कम होने लगता है। लेकिन शराब पीने से विटामिन बी और सी के तुलना विटामिन ए कुछ ज्यादा ही मात्रा में कम होने लगता है। इसलिए शराब पीने वाले व्यक्ति को अपने आप में सचेत रहना चाहिए। और ज्यादा मात्रा में शराब पीने से बचना चाहिए। शराब पीने से सबसे ज्यादा शरीर के कोण से हिस्सा खराब होने लगता है ? बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक जो लोग बहुत ज्यादा मात्रा में शराब हर दिन पीते हैं। उन सब का लीवर बहुत ज्यादा ही मात्रा में खराब होने लगता है। मतलब ये नहीं की जो लोग कम मात्रा में शराब पीते हैं उन सब का लीवर खराब नहीं होता है। उन सब का भी लीवर खराब होता है। शराब कम ...

ज़्यादा देर तक पेशाब को रोकने वाले व्यक्ति बहुत सारे बिमारी के शिकार होते हैं ?

ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी पकड़ने लगता है। बहुत सारे जानकारों के मुताबिक बहुत ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है। इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है उसी समय हर किसी को पेशाब कर लेना चाहिए। क्योंकि मैडिकल सांइस के मुताबिक पेशाब में बहुत सारे केमिकल पाया जाता है जिसके कारण शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है । पेशाब में जो सब केमिकल पाया जाता है वह शरीर के बहुत सारे अंगों को नुक्सान पहुंचाते हैं । इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है उस समय पेशाब कर लेना चाहिए  चलिए जानते हैं की ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में कोण -कोण से बिमारियों होने के सम्भावना अधिक बना रहता है। 1) किडनी इन्फेक्शन  2) किडनी में पथरी  3) युटीआई होने जैसा इन्फेक्शन  4) ब्लैडर को फटने का डर रहता  5) ब्लैडर में स्ट्रेचिंग होने लगता है।   1) किडनी इन्फेक्शन   एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं हो या पुरुष एवं बच्चे इन सभी को ज्यादा देर तक पेशाब नहीं रोकने चाहिए। नहीं तो किडनी में इन्फेक्शन पकड़ने के डर बन...