Skip to main content

शरीर में खून बनने में कितना समय लगता है ?

शरीर में खून बनने में कितना समय लगता है यह बहुत अहम सवाल है।हर कोई यह जनाना चहता है आखिर शरीर में खून बनने में कितना समय लेता है। यह सब जानने के लिये ये पुरी आर्टिकल पढ़ना पड़ेगा ।

चलिए जानते है की हमलोग के शरीर में खून बनने में कितना समय लेता है। यानि सरल भाषा में यह बात समझे कितना समय के बाद हम सब के शरीर में खून बन जाता है।तो मेडिकल साइंस के अनुसार हम सब के शरीर में 24 घंटे में ही शरीर में खून बन जाता है। पर खून को गढ़ा होने में समय लेता है।और यह भी जान लें की जो शरीर में नया खून बनता है उस खून को गढ़ा होने में 3 महीना लगता है ा

एक स्वस्थ आदमी के शरीर में कितना खून होना चाहिये  ?

एक स्वस्थ आदमी के शरीर में कितना खून होना चाहिए यह भी बहुत अहम ओर महत्व सवाल है क्योंकि हम सब के शरीर में जरुरत के हिसाब से खून रहना अति आवश्यक है नहीं तो हम सब के शरीर सही से चल नहीं सकता इसलिए शरीर में हमेशा शरीर के हिसाब से शरीर में खून होना चाहिये जैसे में किसी भी व्यक्ति का वजन ओर उम्र के हिसाब शरीर में खून रहना चाहिए अब ये समझे की एक हटा खटा आदमी का वजन 70 से 80 kg है तो उस आदमी के शरीर में  5 से लेकर 6 किलो तक शरीर में खून रहना जरुरी है मतलब एक स्वस्थ आदमी के शरीर में 4.5 kg से लेकर 5 kg तक शरीर में खून होना चाहिए नहीं तो वह आदमी स्वस्थ नहीं रह सकता है ा

एक यूनिट खून कितना होता है ?


एक यूनिट खून का मतलब क्या होता है।इसे समझने के लिए आपको ये पूरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा जैसे में हम सब का कोई फैमिली मेम्बर से अगर किसी कराण वश हॉस्पिटल में जब दाखिल होता है मतलब सरल भाषा में जिसे ऐडमिट बोला जाता है। अगर किसी व्यक्ति का शरीर से खून बहने के कराण शरीर कमजोर हो जाता है। तब डाक्टर सर खून का डिमांड करते है उसी समय मैडिकल के भाषा में खून को यूनिट कहा जाता है।क्योंकि डाक्टर सर कहते है की राम के शरीर से ज्यादा खून बह गया है ,जिसके लिए राम के शरीर में एक यूनिट खून लगेगा मतलब एक युनिट का मतलब होता है 250 ml से लेकर 450 ml तक का एक पैकट रहता है इसलिए इसे एक यूनिट के नाम से जाना जाता है ा

F.A.Q.(farenqulity asked question)
हम सब के शरीर में कितने तरह के खून होता है  ?

हम सब के शरीर में खून चार भाग में होता है ा

1) प्लाज्मा  
2) लाल रक्त कोशिश
3) सादा रक्त कोशिश
4) प्लेटलेट्स 

ये चारों रक्त कोशिश हमारे शरीर के लिए बहुत महत्व पूर्ण काम करते हैं यें सब रक्त कोशिश हमारे शरीर में बिमारी से लडने में मदद करते हैं ओर इन सब रक्त कोशिश के कराण हमलोग जवान ओर खुबसुरत देखते हैं ।


एक स्वस्थ महिला के शरीर में कितन खून होना चाहिये ?

खून हमारे शरीर के लिए बहुत महत्व पूर्ण है बिना खून के   हम सब जी नहीं सकते इसलिए शरीर में खून जरुरत के हिसाब से होना चाहिये नहीं तो पुरुष हो या महिला ओर बच्चे सब को खून की जरूरत है अगर शरीर में जरूरत के हिसाब से खून नहीं होने से  कमजोरी महसूस होता है, और खून कमी के कराण बिमारी भी हो जाता है। अब ओर सबसे अहम सवाल है की एक स्वस्थ महिला के शरीर में कितना खून होना चाहिये।तो एक्सपर्ट के अनुसार महिला सब के शरीर में4.5 किलो तक होना चाहिए नहीं तो बीमारी के शिकार हो सकते हैं ।

एक्सपर्ट के अनुसार एक जवान आदमी,बच्चे, एवं जन्म लेने वाले शिशु के इन सब के वजन के हिसाब से शरीर में खून होने का जरुरत होते है।नहीं तो शरीर हेल्दी नहीं रहेगा और साथ ही साथ बिमारी के शिकार हो जायें गें जैसे में 

एक जवान आदमी का शरीर के वजन का लगभग 7 %से लेकर 8 % तक शरीर में खून होने का जरुरत है

एक जवान बच्चे शरीर के वजन का लगभग 8 % से लेकर 9% तक शरीर में खून होने का जरुरत है

एक जन्म लेने वाले शिशु के शरीर का वजन लगभग 9 % से लेकर 10 % तक शरीर में खून होने का जरुरत है
                

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों व दावों की paswanblog live  पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल.    सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.                   

और  आप लोगों  को  मेरा  blogging. अच्छा लग रहा  है  तो  plase इसे  सैयर  कर. सकते  और ये जानकारी किसी
को  मदद कर  सकता  है ।

Comments

Santosh Kumar Singh said…
Nice Post also blogger

Popular posts from this blog

लड़कीयों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का

 लड़कियों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का? लड़कियों की सही उम्र क्या है पीरियड आने का ? एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड आने के कोई निश्चित समय नहीं बोला जा सकता है पर बहुत सारे एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड के आने के समय 12 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बीच आने के समय रहते हैं पर हर लड़कीयों में पीरियड आने के एक जैसी नहीं होते हैं क्योंकि हर लड़कीयों के शरीर अपने -अपने हिसाब से काम करते हैं ओर उसी हिसाब से लड़कीयों में मासिक धर्म शुरू होता है बहुत से लड़कीयों में आज कल पीरियड कम उम्र में ही मासिक धर्म होने लगता है । लड़कीयों के पहले बार के पीरियड में शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है ? लड़कीयों में जब पहली बार पीरियड होते हैं उस समय शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से जैसे में एक्सपर्ट के मुताबिक जब लड़कीयों में पहले बार पीरियड आने के समय में कुछ संकेत मिलता है जो की इस संकेत के माध्यम से लड़कीयों सब जान पायेंगे की उनकी जिवन में पहले बार पीरियड आने के समय हो गया है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हर लड़कीयों को ये जानकारी रखने चाहिए ताकि व...

शराब पीने से शरीर में कोण से विटामिन कम होने लगता है ?

शराब पीने से शरीर में  कोण से विटामिन कम होने लगता है? शराब पीने से शरीर में विटामिन ए (A) कम होने लगता है। ओर शराब पीने से शरीर में विटामिन ए क्यों कम होने लगता है। इसके पीछे क्या कारण है। ये सब जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा।  बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक शराब पीने से शरीर में विटामिन ए की मात्रा कम होने लगता है। वैसे तो विटामिन ए के अलावा विटामिन बी एवं सी के भी मात्रा शरीर में कम होने लगता है। लेकिन शराब पीने से विटामिन बी और सी के तुलना विटामिन ए कुछ ज्यादा ही मात्रा में कम होने लगता है। इसलिए शराब पीने वाले व्यक्ति को अपने आप में सचेत रहना चाहिए। और ज्यादा मात्रा में शराब पीने से बचना चाहिए। शराब पीने से सबसे ज्यादा शरीर के कोण से हिस्सा खराब होने लगता है ? बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक जो लोग बहुत ज्यादा मात्रा में शराब हर दिन पीते हैं। उन सब का लीवर बहुत ज्यादा ही मात्रा में खराब होने लगता है। मतलब ये नहीं की जो लोग कम मात्रा में शराब पीते हैं उन सब का लीवर खराब नहीं होता है। उन सब का भी लीवर खराब होता है। शराब कम ...

ज़्यादा देर तक पेशाब को रोकने वाले व्यक्ति बहुत सारे बिमारी के शिकार होते हैं ?

ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी पकड़ने लगता है। बहुत सारे जानकारों के मुताबिक बहुत ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है। इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है उसी समय हर किसी को पेशाब कर लेना चाहिए। क्योंकि मैडिकल सांइस के मुताबिक पेशाब में बहुत सारे केमिकल पाया जाता है जिसके कारण शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है । पेशाब में जो सब केमिकल पाया जाता है वह शरीर के बहुत सारे अंगों को नुक्सान पहुंचाते हैं । इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है उस समय पेशाब कर लेना चाहिए  चलिए जानते हैं की ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में कोण -कोण से बिमारियों होने के सम्भावना अधिक बना रहता है। 1) किडनी इन्फेक्शन  2) किडनी में पथरी  3) युटीआई होने जैसा इन्फेक्शन  4) ब्लैडर को फटने का डर रहता  5) ब्लैडर में स्ट्रेचिंग होने लगता है।   1) किडनी इन्फेक्शन   एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं हो या पुरुष एवं बच्चे इन सभी को ज्यादा देर तक पेशाब नहीं रोकने चाहिए। नहीं तो किडनी में इन्फेक्शन पकड़ने के डर बन...