Skip to main content

Do Kelaa Roj khaane se kya labh milta hai?


Banana

           रोज 2 केला खाने से क्या लाभ मिलता है

हम सब को रोज 2 केला खाने की सलहा क्यों दिया जाता है ,और सबसे पहले केला तो हर सीजन में पाया जाता है इसलिए लिये हमलोग आराम से 2 केला खा सकते है और अगर 2 की जगह 1 केला भी खाने को मिलेगा तो भी शरीर के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है ।  और बात रही की केला खाने से क्या -क्या फैदा होता है, चलिए जानते है इस लेख के  माध्यम से।

‌‌‌ केला मे क्या - क्या पाया जाता है ?

इसमें कई आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो पाचन, हृदय स्वास्थ्य और वजन को नियंत्रित रखने में सहायक माने जाते हैं। केले में थाइमिन, रिबोफ्लेविन, नियासिन और फॉलिक एसिड जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। इसके अलावा केले में फाइबर की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है जो कि पेट को ठीक बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।

शेक, चिप्स और सब्जी आदि के रूप में भी इसका सेवन कर सकते हैं. स्वादिष्ट होने के साथ ये बहुत पौष्टिक होता है. ये कई अन्य फलों के तुलना में सस्ता होता है. ये किसी भी मौसम में आसानी से मिल जाते हैं. ये कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इसमें विटामिन-ए, बी,सी, बी 6, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व (Banana Health Benefits) होते हैं. ये थकान और कमजोरी को दूर करता है. शरीर को ऊर्जावान रखता है. हमारी इम्युनिटी बूस्ट (Immunity) करता है. आप नियमित रूप से केले का सेवन कर सकते हैं. ये स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद है. आइए जानें इसके स्वास्थ्य लाभ

    1) पेट के लिए है फायदेमंद-

केले आंत को स्वस्थ रखते हैं. इसमें पेक्टिन होता है. ये एक घुलनशील फाइबर है. ये कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को संतुलित रखता है. केला सूजन को कम करता है. इसमें मौजूद फाइबर पेट को स्वस्थ रखता है. ये पेट को देर तक भरा रखता है. इससे हम खुद को अनहेल्दी खाने से बचा पाते हैं

     2) हृदय को स्वस्थ रखता है -

केले में पोटैशियम होता है. ये हृदय को स्वस्थ रखता है. ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है. ये हृदय रोगों के जोखिम को कम करता है. ये स्ट्रोक या अन्य हृदय संबंधित समस्या को होने से रोकता है

    3). कमजोरी दूर करने के लिए -

केले में कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में होता है. इससे आपका पेट जल्दी भर जाता है. आप नाश्ते में केले का सेवन कर सकते हैं. कई बार जल्दीबाजी के चक्कर में नाश्ता छूट जाता है. ऐसे में आप केले का सेवन कर सकते हैं. ये आपको एनर्जी देता है. ये आपको दिनभर ऊर्जावान रखने में मदद करता है.

    4) हड्डियों को स्वस्थ रखता है-

केले में मैग्नीशियम और कैल्शियम होता है. ये हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद है. ये हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है. ये हड्डियों की समस्या को दूर करता है. इसमें जोड़ों दर्द आदि शामिल है. नियमित रूप से केले का सेवन करें. इससे हड्डियां मजबूत रहती हैं.

   5) एनीमिया -

केले में फोलेट और आयरन होता है. ये एनीमिया की कमी को दूर करता है.

( इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर                आधारित हैं paswan bloge live इनकी पुष्टि नहीं करता है. किसी विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही इस पर अमल करें.)




https://www.dnaindia.com/personal-finance/report-lic-dhan-varsha-invest-rs-1597-pd-for-10-years-and-get-returns-of-up-to-rs-9349500-at-maturity-3021170?dc_data=3638523_vivo-notification-india-english&utm_source=inventory.taboola.com&utm_medium=BasicInventory&utm_campaign=ea6116e8-da84-4605-a8ab-3721ec62de37






Comments

Popular posts from this blog

लड़कीयों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का

 लड़कियों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का? लड़कियों की सही उम्र क्या है पीरियड आने का ? एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड आने के कोई निश्चित समय नहीं बोला जा सकता है पर बहुत सारे एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड के आने के समय 12 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बीच आने के समय रहते हैं पर हर लड़कीयों में पीरियड आने के एक जैसी नहीं होते हैं क्योंकि हर लड़कीयों के शरीर अपने -अपने हिसाब से काम करते हैं ओर उसी हिसाब से लड़कीयों में मासिक धर्म शुरू होता है बहुत से लड़कीयों में आज कल पीरियड कम उम्र में ही मासिक धर्म होने लगता है । लड़कीयों के पहले बार के पीरियड में शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है ? लड़कीयों में जब पहली बार पीरियड होते हैं उस समय शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से जैसे में एक्सपर्ट के मुताबिक जब लड़कीयों में पहले बार पीरियड आने के समय में कुछ संकेत मिलता है जो की इस संकेत के माध्यम से लड़कीयों सब जान पायेंगे की उनकी जिवन में पहले बार पीरियड आने के समय हो गया है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हर लड़कीयों को ये जानकारी रखने चाहिए ताकि व...

शराब पीने से शरीर में कोण से विटामिन कम होने लगता है ?

शराब पीने से शरीर में  कोण से विटामिन कम होने लगता है? शराब पीने से शरीर में विटामिन ए (A) कम होने लगता है। ओर शराब पीने से शरीर में विटामिन ए क्यों कम होने लगता है। इसके पीछे क्या कारण है। ये सब जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा।  बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक शराब पीने से शरीर में विटामिन ए की मात्रा कम होने लगता है। वैसे तो विटामिन ए के अलावा विटामिन बी एवं सी के भी मात्रा शरीर में कम होने लगता है। लेकिन शराब पीने से विटामिन बी और सी के तुलना विटामिन ए कुछ ज्यादा ही मात्रा में कम होने लगता है। इसलिए शराब पीने वाले व्यक्ति को अपने आप में सचेत रहना चाहिए। और ज्यादा मात्रा में शराब पीने से बचना चाहिए। शराब पीने से सबसे ज्यादा शरीर के कोण से हिस्सा खराब होने लगता है ? बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक जो लोग बहुत ज्यादा मात्रा में शराब हर दिन पीते हैं। उन सब का लीवर बहुत ज्यादा ही मात्रा में खराब होने लगता है। मतलब ये नहीं की जो लोग कम मात्रा में शराब पीते हैं उन सब का लीवर खराब नहीं होता है। उन सब का भी लीवर खराब होता है। शराब कम ...

ज़्यादा देर तक पेशाब को रोकने वाले व्यक्ति बहुत सारे बिमारी के शिकार होते हैं ?

ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी पकड़ने लगता है। बहुत सारे जानकारों के मुताबिक बहुत ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है। इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है उसी समय हर किसी को पेशाब कर लेना चाहिए। क्योंकि मैडिकल सांइस के मुताबिक पेशाब में बहुत सारे केमिकल पाया जाता है जिसके कारण शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है । पेशाब में जो सब केमिकल पाया जाता है वह शरीर के बहुत सारे अंगों को नुक्सान पहुंचाते हैं । इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है उस समय पेशाब कर लेना चाहिए  चलिए जानते हैं की ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में कोण -कोण से बिमारियों होने के सम्भावना अधिक बना रहता है। 1) किडनी इन्फेक्शन  2) किडनी में पथरी  3) युटीआई होने जैसा इन्फेक्शन  4) ब्लैडर को फटने का डर रहता  5) ब्लैडर में स्ट्रेचिंग होने लगता है।   1) किडनी इन्फेक्शन   एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं हो या पुरुष एवं बच्चे इन सभी को ज्यादा देर तक पेशाब नहीं रोकने चाहिए। नहीं तो किडनी में इन्फेक्शन पकड़ने के डर बन...