बीयर क्या शराब है ? इस लेख के माध्यम से जानने के कोशिश करें गेंद की बीयर क्या शारब है या नहीं । पर बहुत सारे जानकारों के हिसाब से बीयर भी एक शारब है, क्योंकि बीयर को भी तैयारीयां करते समय अल्कोहल की मात्रा बीयर में डाला जाता है। इसीलिए बियर भी एक शराब कहलाता है। बियर और शराब में क्या अंतर है ? बियर और शराब में कोई ज्यादा अतंर नहीं है। क्योंकि दोनो ही शराब कहलाता है। पर फर्क इतना है की शराब के तुलना में अल्कोहल की मात्रा बियर में कम पाया जाता है। क्योंकि बियर को बनाते समय अल्कोहल की मात्रा कम दिया जाता है। इसलिए जो लोग बीयर पीने के शोंकीन होते है, उन लोगों को बियर पीने के बाद नशा कम होता है। क्योंकि बीयर में अल्कोहल की मात्रा कम पाया जाता है, पर नुकसान शराब के तरह ये भी करता है। बियर में कितना प्रतिशत% अल्कोहल दिया जाता है ? बियर में कितने मात्रा में अल्कोहल दिया जाता है ा एक्सपर्ट के अनुसार बियर तैयार करते समय बियर में अल्कोहल की मात्रा 4%से लेकर 6%तक डाला जाता है। इसलिए जो लोग बियर पीते है,उन लोगों को अधिक नशा नहीं होता है। पर इसका मतलब ये नहीं की बियर से नुकसान नहीं ...
Maheshliv.blogspot. com There are 4 types of paralysis जादा नमक खानें से भी लकवा बिमारी होता है ? शराब का नशा कितने देर तक रहता है ? बालों में साबुन लगाने से बचें नहीं तो गजें हो जायें गें ब्लड केसंर Blood cancer क्यों होता और किसे होता है सहरा इण्डिया रिफण्ड प्रोटल क्या है ?মদের অন্য নাম কি?