https://maheshliv.blogspot.com health Paswanblog live Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2025

लिवर हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?

लिवर हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?(Why is liver important for us?) चलिए जानते हैं इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लिवर हम लोगों के लिए क्यों सबसे महत्वपूर्ण अंग क्यों हैं। क्योंकि लिवर हमारे शरीर में अनगिनत कार्य करते हैं। इसलिए लिवर के बिना हम सब अपने जीवन को आगे नहीं ले जा सकते हैं। मतलब सरल भाषा में समझे लिवर के बिना आप जिन्दा नहीं रह सकते है। क्योंकि लिवर के कारण ही शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। और खून में जब गंदे पदार्थ उत्पन्न होते हैं, उस गंदे पदार्थ को लिवर ही फिल्टर करके शरीर से बहार निकाल देता है। और सबसे महत्वपूर्ण कार्य लिवर के कराण ही हमारे पंचानन किर्या संभव होता है। इसलिए एक्सपर्ट हमेशा यही कहते हैं कि लिवर हमारे शरीर में पांच सौ से अधिक कार्य करते हैं। लिवर शरीर में क्या- क्या बनता हैं ?(What does the liver produce in the body ?) एक्सपर्ट के मुताबिक महिला हो या पुरुष सभी में लिवर हर दिन एक सौ से अधिक कार्य करता है। लेकिन अपने शरीर में लिवर कुछ महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। जैसे में की  (1) रक्त साफ करना। (2) पित बनाने के काम करता है। (3) शरीर में प्रोटीन बनान...

लिवर खराब होने के कोण कोण से कारण माने जाते हैं?

लिवर खराब होने के कौन कौन से कारण माना जाता है ? (What are  the causes of liver damage?) सही मायने में लिवर हम सब के लिए बहुत महत्व पूर्ण अंग माना जाता है।क्योंकि लिवर के बिना पचान किर्या संभव नहीं है। और लिवर के कराण ही शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं। इसलिए लिवर सही मायने में हम लोग के लिए महत्वपूर्ण है।  चलिए जानते है इस लेख के माध्यम से लिवर खराब होने के मुख्य कारण कोण कोण से माने जाते है। एक्सपर्ट के मुताबिक लिवर खराब होने के कुछ मुख्य कारण माना जाता है। जैसे में की  1) ज्यादा मात्रा में शराब सेवन करने से। 2) अधिक मोटापा बढ़ने से।  3) स्मोकिंग करने से । 4) अधिक दवाईयां खाने से। 5) उच्च कोलेस्ट्रॉल के कारण। ( 1)ज्यादा मात्रा में शराब सेवन करने से।(By consuming alcohol in excessive quantities.) एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं हो या पुरुष इन दोनों को ही सख्त निर्देश दिए जाते हैं की कभी भी अधिक मात्रा में शराब सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि ज्यादा मात्रा में शराब सेवन करने से लीवर डैमेज होने लगता है। क्योंकि ज्यादा मात्रा में शराब सेवन से फैटी लीवर बिमारी होने के स...