प्लेटलेट्स किसे कहते है और प्लेटलेट्स क्या काम करता है शरीर में ?
प्लेटलेट्स किसे कहते है ? ओर क्या काम करता है हम सब के शरीर में ये सब जानने के लिए ये पूरी आरटि॔कल पढ़ना पड़ेगा तभी ही आप समझ पायें गें ा प्लेटलेट्स क्या होता है।
प्लेटलेट्स हमलोगों के शरीर में मिलता है। यह भी रक्त के तरह ही हम सब के शरीर में काम करता है प्लेटलेट्स शरीर के छतीग्रस्त जगह को रिकवर करता है। आप सब सरल भाषा में समझे जब कोई व्यक्ति को किसी कराण शरीर में चोट या शरीर कट जाना यानि जब किसी को शर से खून बहने लगता है, उस समय उस रक्त को रोकने के काम शरीर में मोजूद प्लेटलेट्स ही करता है। ओर प्लेटलेट्स के कराण ही शरीर में खून थोक बन जाता है,ओर उस जगह पपड़ी बन जाता है। जिसके कराण हम सब के शरीर से खून निकलना बंद हो जाता है ा इसे ही प्लेटलेट्स कहते है
प्लेटलेट्स के शरीर में कितना भाग होता है ?
प्लेटलेट्स शरीर में बहुत अहम भूमिका निभाता है। यह शरीर में बहुत छोटे-छोटे हिस्से में पाया जाता है, यह करीब-करीब हम सब के शरीर में 1% से लेकर 2% तक पाया जाता है, इस प्लेटलेट्स को थ्रोम्बोसाइट्स भी कहते है मतलब प्लेटलेट्स शरीर में थ्रोम्बोसाइट्स के नाम से भी जान जाता है।
शरीर में प्लेटलेट्स कहा पर बनता है ?
हमलोगों के शरीर में प्लेटलेट्स कहां बनता है। तो जान लें की हमलोग के शरीर में प्लेटलेट्स बोन मेरो नाम के संपज टिशू में पाया जाता है। वही पर प्लेटलेट्स बनता है
क्या टुटने से शरीर में प्लेटलेट्स बनता है ?
शरीर में जो प्लेटलेट्स पाया जाता है वह शरीर के बेन मेरो में बनता है। पर सबसे अहम सवाल यह है की एक बडे
मेगाकारियोसाइट्स नाम के एक टिशू भी शरीर में पाया जाता है। जिसके टुटने से प्लेटलेट्स बनता है, ओर सबसे अहम सवाल यह है की एक मेगाकारियोसाइट्स के टुटने से कम से कम 1000 एक हजार प्लेटलेट्स बनता है।
प्लेटलेट्स किस कराण से शरीर कम हो जाता है ?
प्लेटलेट्स क्यो कम हो जाता है हम सब के शरीर में चलिए जानते है। ओर समझते है सरल भाषा में तो प्लेटलेट्स कम होने का कुछ कराण है ा जेसे में
(1) वायरल इन्फेक्शन ( 2) पोषण कमी के कराण (3) केंसर बिमारी के कराण (4) ब्लड केंसर के कराण (5) ज्यादा शराब पीने के कराण (6) औरत के प्रगेन्सी के समय ( 7) कीमोथेरेपी एवं रेडीयेशन के कराण
(1). वायरल इंफेक्शन
चलिए जानते हैं कि कोण से वायरल इन्फेक्शन के कराण शरीर में तुरंत प्लेटलेट्स का संतुलन कम हो जाता है। उस वायरल इन्फेक्शन का क्या नाम है। उस वायरल इन्फेक्शन का नाम है चिकन गूननिया ,डेगूं , हैपेटाईटिस इत्यादि इन सब वायरल इनफैक्शन के कराण ही शरीर में प्लेटलेट्स कम हो जाता है ।
(2) पोषण कमी के कराण
मैडीकल सांइस के अनुसार पोषण के कमी के कराण शरीर में प्लेटलेट्स अचानक से कम होने लगता है। जिसके कराण
मरीज को तुरंत अस्पताल में दाखिला कराने पड़ता है ा नहीं तो मरीज का जान भी जा सकता है ा इसलिये हम सब को हमेशा ही शरीर में पोषण को संतुलन बना कर रखना पड़ता है ?
अगर किसी व्यक्ति को किसी कराण वश केंसर बिमारी हो जाता है। तो उस समय उस व्यक्ति को शरीर का प्लेटलेट्स कम होने लगता है, इसलिये केंसर बिमारी से हम सब को बचना चाहीए।
(4) ब्लड केंसर।
ब्लड केसंर जब किसी व्यक्ति को हो जाता है। तब उस समय उस व्यक्ति का प्लेटलेट्स कम होने लगता है, ये बात जान लें की जब शरीर का प्लेटलेट्स गिरने लगता है, उस समय डाक्टर हमेशा ब्लड जांच करनें का एडवाइज देते हैं। जिससे पता चल सके की किस कराण से शरीर के प्लेटलेट्स कम हो रहा है।
(5) ज्यादा शराब पीने के कराण ।
बहुत सारे लोग बहुत अधीक शराब का सेवन करते है। इसलिए एक्सपर्ट के अनुसार जो लोग अधिक मात्रा मे शराब का सेवन करते है, उन सब को प्लेटलेट्स मात्रा कम होने का डर बना रहता है। इसलिए शराब पीने बच्चें ओर अपने जीवन को हमेशा ही सुरक्षित रखे ा
(6) औरत के प्रगेन्सी के समय
औरत जब प्रगेन्सी में रहती है। उस समय औरत का शरीर कमजोर हो जाता है, जिसके कराण शरीर में विटामिन एवं मिनरल्स तथा आयरन कमी होने लगता है। इसलिए शरीर में प्लेटलेट्स गिरने का डर बना रहता है ा
(7) किमोथेरेपी के कारण।
जब किसी व्यक्ति को केसंर बिमारी हो जाता है। उस समय उस व्यक्ति को किमोथेरेपी दिया जाता है। उस वक्त शरीर में जो प्लेटलेट्स मौजुद है, उस प्लेटलेट्स को गिरने का डर बना रहता है ।
जब किसी व्यक्ति को डेंगू बुखार,मलेरिया,चिकेन गूनिया होता है। तो उस समय उस व्यक्ति को हमेशा पपीता या पपीता के पत्तियां खिला देना चाहिए। क्योंकि एक्सपर्ट के मुताबिक डेंगू बिमारी के शिकार होने वाले पुरुष हो या महिला एवं बच्चे इन सभी को पपिता या पपिता के रस पिलाने से से शरीर के प्लेटलेट्स यानी शरीर में प्लेटलेट्स के संख्या को भी बढ़ा देता है। और जो प्लेटलेट्स होता है उसका संतुलित बनया रखता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों व दावों की paswanblog live पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल. सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
और आप लोगों को मेरा blogging. अच्छा लग रहा है। तो plase इस वौल्ग पोस्ट को आप शैयर भी कर. सकते हैं ।और ये जानकारी को और किसी को मदद कर सकता ह, shehar कर दें
Comments