Skip to main content

TV बिमारी (Disease) क्यों होता है



टीबी (TV Disease ) बीमारी क्यों होता है TV बिमारी को छाय बीमारी भी कहा जाता है  TV बीमारी केवल हमारे भारत में ही नहीं 

और भी देशों में भी  (TV disease ) बीमारी पाया जाता है दुनिया में सबसे ज्यादा TV बीमारी के मरीज इंडोनेशिया मे हैं । यहां मरीजों की संख्या 10.2 लाख  अब इस लेख के माध्यम से जानते है की


TV Disease बीमारी आखिर होता क्यों है ?

जिन लोगों के शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होती है, उन्हें टीबी बीमारी होने  का खतरा ज्यादा रहता है।  और कई कारण  है  इसे पढें 

क्षय रोग यानि टीबी माइकों बैक्टीरिया ट्यूबरकुलोसिस (Mycobacterium tuberculosis) जीवाणु के कारण होता है। रोगाणु हवा के माध्यम से फैलते हैं ।और आमतौर पर फेफड़ों को संक्रमित करते हैं, लेकिन शरीर के अन्य भागों को भी संक्रमित कर सकते हैं। हालांकि टीबी संक्रामक है।

टीबी एक संक्रामक रोग है जो आपके फेफड़ों या अन्य ऊतकों में संक्रमण का कारण बन सकता है। यदि टीबी रोगी का ठीक से उपचार न किया जाए तो यह बड़ी आसानी से एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में फ़ैल सकता है और इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं।

कैसे बढ़ता है टीबी का संक्रमण


वैज्ञानिकों ने खोजा नया तरीका-एक नए अध्ययन में पता लगा है कि कैसे तपेदिक (टीबी) आणविक स्तर पर अपनी वृद्धि को नियंत्रित या बढ़ाता है

तपेदिक या टीबी आमतौर पर एम टीबी जीवाणु (माइकों बैक्टेरिया ट्यूबरक्लोसिस) के कारण होता है और यह बहुत धीरे-धीरे बढ़ता है, जिससे यह संक्रमण पैदा करता है जो जीवन भर रह सकता है। दुनिया की लगभग एक-चौथाई आबादी के टीबी बैक्टीरिया से संक्रमित होने का अनुमान है। जबकि उन्हें इस बात की खबर तक नहीं होती है। एक अनुमान के मुताबिक टीबी से हर साल 13 लाख मौतें होती हैं। इनमें से केवल 5-15 फीसदी लोग सक्रिय टीबी रोग से बीमार पड़ते हैं। बाकी को टीबी का संक्रमण है लेकिन वे बीमार नहीं हैं और बीमारी को फैला नहीं सकते हैं


Tv बीमारी के कुछ लछण होता है शरीर में।

तपेदिक (टीबी) और कोवीड-19 दोनों संक्रामक रोग हैं जो मुख्य रूप से फेफड़ों पर हमला करते हैं। 

दोनों बीमारियों में खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण एक जैसा होते हैं। हालांकि, टीबी में बीमारी की अवधि लंबी होती है ।और रोग की शुरुआत धीमी होती है। यह सारे लक्षण शरीर में अगर होने लगा तो  tv बीमारी हो सकता है ,एक बार होस्पीटल में जाकर अवश्य जांच करा लें ।


हर साल 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे (World Tuberculosis Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को इस बीमारी और इसके बचाव के प्रति जागरुक करना है.

 Next blogger में  और  कुछ Tv बीमारी के बारे में लिखा जायेंगे 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की paswanblog live  पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



और  आप लोगों  को  मेरा  blogging.  अच्छा  लग रहा  है  तो  plase इसे  सैयर कर दें और ये जानकारी किसी व्यक्ति 
को  मदद कर  सकता  है ।


Comments

Paswanblogliv said…
महेश जी ,
कृपया इस बीमारी के बारे में बताएं,
फेफड़े में पानी भरना और शरीर के अंदर कई हिस्सों में पानी किस कारण से भरता है। और इसको सही करने का क्या उपाय है।

Popular posts from this blog

लड़कीयों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का

 लड़कियों के सही उम्र क्या है पीरियड आने का? लड़कियों की सही उम्र क्या है पीरियड आने का ? एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड आने के कोई निश्चित समय नहीं बोला जा सकता है पर बहुत सारे एक्सपर्ट के मुताबिक लड़कीयों में पीरियड के आने के समय 12 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बीच आने के समय रहते हैं पर हर लड़कीयों में पीरियड आने के एक जैसी नहीं होते हैं क्योंकि हर लड़कीयों के शरीर अपने -अपने हिसाब से काम करते हैं ओर उसी हिसाब से लड़कीयों में मासिक धर्म शुरू होता है बहुत से लड़कीयों में आज कल पीरियड कम उम्र में ही मासिक धर्म होने लगता है । लड़कीयों के पहले बार के पीरियड में शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है ? लड़कीयों में जब पहली बार पीरियड होते हैं उस समय शरीर में क्या -क्या संकेत मिलता है चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से जैसे में एक्सपर्ट के मुताबिक जब लड़कीयों में पहले बार पीरियड आने के समय में कुछ संकेत मिलता है जो की इस संकेत के माध्यम से लड़कीयों सब जान पायेंगे की उनकी जिवन में पहले बार पीरियड आने के समय हो गया है इसलिए एक्सपर्ट के मुताबिक हर लड़कीयों को ये जानकारी रखने चाहिए ताकि व...

शराब पीने से शरीर में कोण से विटामिन कम होने लगता है ?

शराब पीने से शरीर में  कोण से विटामिन कम होने लगता है? शराब पीने से शरीर में विटामिन ए (A) कम होने लगता है। ओर शराब पीने से शरीर में विटामिन ए क्यों कम होने लगता है। इसके पीछे क्या कारण है। ये सब जानने के लिए आपको ये पुरी आर्टिकल पढ़ने पड़ेगा।  बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक शराब पीने से शरीर में विटामिन ए की मात्रा कम होने लगता है। वैसे तो विटामिन ए के अलावा विटामिन बी एवं सी के भी मात्रा शरीर में कम होने लगता है। लेकिन शराब पीने से विटामिन बी और सी के तुलना विटामिन ए कुछ ज्यादा ही मात्रा में कम होने लगता है। इसलिए शराब पीने वाले व्यक्ति को अपने आप में सचेत रहना चाहिए। और ज्यादा मात्रा में शराब पीने से बचना चाहिए। शराब पीने से सबसे ज्यादा शरीर के कोण से हिस्सा खराब होने लगता है ? बहुत सारे अध्ययन करने के बाद एक्सपर्ट के मुताबिक जो लोग बहुत ज्यादा मात्रा में शराब हर दिन पीते हैं। उन सब का लीवर बहुत ज्यादा ही मात्रा में खराब होने लगता है। मतलब ये नहीं की जो लोग कम मात्रा में शराब पीते हैं उन सब का लीवर खराब नहीं होता है। उन सब का भी लीवर खराब होता है। शराब कम ...

ज़्यादा देर तक पेशाब को रोकने वाले व्यक्ति बहुत सारे बिमारी के शिकार होते हैं ?

ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी पकड़ने लगता है। बहुत सारे जानकारों के मुताबिक बहुत ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है। इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है उसी समय हर किसी को पेशाब कर लेना चाहिए। क्योंकि मैडिकल सांइस के मुताबिक पेशाब में बहुत सारे केमिकल पाया जाता है जिसके कारण शरीर में बहुत सारे बिमारी होने के डर बना रहता है । पेशाब में जो सब केमिकल पाया जाता है वह शरीर के बहुत सारे अंगों को नुक्सान पहुंचाते हैं । इसलिए जब भी पेशाब करने के मन करता है उस समय पेशाब कर लेना चाहिए  चलिए जानते हैं की ज्यादा देर तक पेशाब रोकने से शरीर में कोण -कोण से बिमारियों होने के सम्भावना अधिक बना रहता है। 1) किडनी इन्फेक्शन  2) किडनी में पथरी  3) युटीआई होने जैसा इन्फेक्शन  4) ब्लैडर को फटने का डर रहता  5) ब्लैडर में स्ट्रेचिंग होने लगता है।   1) किडनी इन्फेक्शन   एक्सपर्ट के मुताबिक महिलाएं हो या पुरुष एवं बच्चे इन सभी को ज्यादा देर तक पेशाब नहीं रोकने चाहिए। नहीं तो किडनी में इन्फेक्शन पकड़ने के डर बन...