बवासीर बिमारी किस आदमी को होता है ?
इस लेख के माध्यम से जानते है की आखिर किस आदमी को बवासीर बिमारी होता है इसे जानने के लिऐ आप सब को पुरे पोस्ट पढ़ना पड़ेगा ।
सबसे पहले बता दें की बवासीर बिमारी होने का मुख्य कारण पेट में कब्ज होना ,जैसे की हम-सब सुबह से शाम तक जो भी खाते पीते हैं । वह हमलोग के शरीर में जो पेट है, उसके उपरी हिस्सा में खाना जा कर जामा होता है। फिर बाद में छोटे आंत में चाला जाता है,ओर फिर बडे आंत में जाकर मल के रूप में शरीर से बहार निकल जाता है। लेकिन बहुत सारे लोगों के पचान किर्या ठीक नहीं होने कराण मल सही से बहार नहीं निकलता है जिसके चलते पेट में जब कब्ज बनने लगता है। तब मल सही से बाहर नहीं निकल पाता। इस तरह से बवासीर बिमारी हो जाता है ा और यही वजह है बवासीर बिमारी होने का।
और भी बहुत से कारणों से भी बवासीर बिमारी होता है। जैसे में-की (1) ज्यादा मोटा होना (2 ) रात में ज्यादा देर तक जागने से। (3)पेट में गैस बनने से। (4) ज्यादा भारी समान उठा लेना से। (5) हर समय तनाव में रहने से (6) ज्यादा मसला दार खाना खाने से ।
1) रात में ज्यादा देर तक जगना ।
जी हां अगर हम सब हर दिन रात को ज्यादा देर तक जागते हैं। तो बवासीर बिमारी का शिकार हो सकते हैं। क्योंकि ज्यादा देर रात में जागने से पचान शाक्ति कमजोर हो जाता हैं, याणी हमलोग जो खाते पिते वह सही से पचान नहीं होता है। जिसके कारण पेट में गैस बनता है। जिसके चलते पेट में कब्ज हो जाता है। और पेट में कब्ज होने के कारण बाथरूम करते समय हम सब सब अधिक जोर देते हैं बाथरुम के लिए जिसके चलते बाथरूम के रास्ते में जख्म हो जाता है। ओर यही कराण ही बवासीर बिमारी होता है ा
2) पेट में गैस बनना
आजकल पेट में बहुत जल्दी हर किसी को गैस बन जाता है। क्योंकि सबसे पहले बाता दें की खराब खान पान के कराण ही, जैसे की मसला दार खाना खाने से,जंग फुट खाने से भी पेट में गैस बनता है और गैस बनने से पेट कब्ज हो जाता है और बाथरुम करने के समय बहुत ज्यादा जोर देना पड़ता है। इस तरह बाथरुम के रास्ते मे ं जख्म हो जाता है और इस तरह बवासीर बिमारी होने का खतरा होता है
3) ज्यादा भारी समान उठा लेने से
कभी कभार अगर कोई व्यक्ति किसी कराण भारी समान उठा लेता है । पर भारी समान उठाने से बाथरुम के रास्ते में कभी कभार जख्म होने का खतरा होता है। क्योंकि बाथरुम के रास्ते में बहुत लचीलापन मांस होता है जिसके कारण भारी समान उठाने से जख्म होने का चासं रहता है। और बवासीर बिमारी हो का डर बना रहता है।
हर समय तनाव में रहना (चिन्ता)
आजकल हर कोई इस दोड भरी जिदंगी में कुछ ना कुछ काम ले कर परेशान रहते है। जैसे बिजनस, पढाई -लिखाई, नौकरी, किसी ना किसी काम के सिलसिले से परेशान रहते हैं। लोग और किसी कारण वश अगर काम में सक्सेस नहीं मिल पाता है। तो लोग तनाव में आ जाता हैं,और जब कोई आदमी तनाव में रहता है तब वो आदमी को नींद सही से नहीं आता जिसके कारण उस आदमी का पचान शक्ति कमजोर हो जाता है। जिसके चलते पेट में कब्ज हो जाता है, और बाथरुम करते वक्त ज्यादा जोर लगाना पड़ता है, जिसके चलते बाथरुम के रास्ते में जख्म हो जाता है।और इस तरह बावासीर बिमारी का शिकार हो सकता है ।
बवासीर बिमारी किस उम्र में हो सकता है ?
मेडिकल सांइस रिपोर्ट के मुताबिक बवासीर बिमारी 45 से लेकर 65 वर्ष के बीच होने का चांस रहता है। पर आजकल तो 18 से लेकर 20 वर्ष के युवा में भी बवासीर बिमारी देखने को मिल रहा है। क्योंकि खराब खान-पान और खराब लाइफ-स्टाइल के कराण आजकल कम उम्र के युवा में भी बवासीर बिमारी देखने को मिल रहा है।
पुरुषों में बवासीर बिमारी के कोण-कोण से लक्षण होते हैं ?
1) गुदा क्षेत्र के आस -पास गाठ होना कभी-कभी दर्द होना।
2) खुजली और लाल पन होना।
3)सुजन होना।
4) कभी-कभी बैठने में तप लीक होना
5) मल करते वक्त कभी-कभी खून आना और दर्द होना।
बवासीर बीमारी होने से ये सब लक्षण शरीर में दिखाई पड़ता है ा
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की paswanblog live पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
और आप लोगों को मेरा blogging. अच्छा लग रहा है तो plase इसे सैयर कर.सकते हैं। और ये जानकारी किसी
को और को मदद कर सकता है ।
Comments