बवासीर बिमारी किस आदमी को होता है ॎ इस लेख के माध्यम से जानते है की आखिर किस आदमी को बवासीर बिमारी होता है इसे जानने के लिऐ आप सब को पुरे पोस्ट पढ़ना पडेगा सबसे पहले बता दें की बवासीर बिमारी होने का मुख्य कारण पेट में कब्ज होना ,जैसे की हमसब सुबह से शाम तक जो भि खाते पिते वह हमलोग के शरीर में जो पेट है उसके उपरी हिस्सा में खाना जामा होता है फिर बाद में छोटे आंत में जाता है ओर उसके बाद बडे आंत में जाकर मल के रूप में शरीर से बहार निकल जाता है लेकिन बहुत सारे लोगों के पचाण नहीं ठीक होने कराण मल सही से बहार नही ं निकलता क्योंकि पेट में जब कब्ज हो जाता है तब मल सही से नहीं निकल पाता इसतरह बवासीर बिमारी हो जाता है ा और बहुत से कारणों से भी बवासीर बिमारी होता है जैसे की जादा मोटा होना,जादा देर तक जगना रात में , पेट में गैस बनना,कोई जादा भारी समान उठा लेना , हर समम तनाव में रहना ,जादा मसला दार खाना खाने से 1) रात में जादा देर तक जगना जी हँ अगर हम सब हर दिन रात को जादा देर तक जागते है तो बवासीर बिमारी का शिकार हो स...
Maheshliv.blogspot. com There are 4 types of paralysis जादा नमक खानें से भी लकवा बिमारी होता है ? शराब का नशा कितने देर तक रहता है ? बालों में साबुन लगाने से बचें नहीं तो गजें हो जायें गें ब्लड केसंर Blood cancer क्यों होता और किसे होता है सहरा इण्डिया रिफण्ड प्रोटल क्या है ?মদের অন্য নাম কি?