Skip to main content

Posts

किराएदार का हो जाएगा मकान पर कब्जा

Supreme Court Decision - सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अब इतने साल बाद किराएदार का हो जाएगा मकान पर कब्जा Supreme Court Decision - सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अब इतने साल बाद किराएदार का हो जाएगा मकान पर कब्जा                             Superm  coat सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से राजधानी के लोगों ने अपनी- अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। किरायेदारों में तो खुशी है पर मकान मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर दुख जताया है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी स्पष्ट कर दिया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को इस दायरे में नहीं रखा जाएगा। यानी, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को कभी भी कानूनी मान्यता नहीं मिल सकती है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से राजधानी के लोगों ने अपनी- अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। किरायेदारों में तो खुशी है पर मकान मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर दुख जताया है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी स्पष्ट कर दिया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को इस दायरे में नहीं रखा जाएगा। यानी, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को कभी भी कानूनी मान्यता नहीं मिल सकती है। सुप्रीम कोर्ट के

कीमोथेरेपी क्या होता है

 कीमोथेरेपी क्या होता है और किसे कहते है चलिये समझते है इस लेख से                       Chemotherapy paints  कीमोथेरेपी / टारगेट थेरेपी ऐसी दवाएं हैं जिनका उपयोग कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए किया जाता है। कीमोथेरेपी दवाएं कई प्रकार के होते हैं और कभी-कभी दो या तीन दवाएं मिलकर एक मानक प्रोटोकॉल के अनुसार दी जाती हैं। कीमोथेरेपी विभिन्न तरीकों से दी जा सकती है: ओरल / इंट्रावेनस / इंट्रामस्क्युलर।

कहानी (story)

मेरा नाम महेश है मैं एक दिन ,train मैं ‌सफर कर रहा था और मै जरनल कैाच में सफर कर रहा था जिस सीट‌ पर में बैठा था उस सीट‌ पर मेरे से पहले कोई 40 से 45‌ साल की बहुत सुदंर औरत बैठी थी करीब 2 घंटे के बाद उस सुदंर महिला ने अचानक बेहोश गई फीर क्या उस जनरल कोच में अफरा -तफरी मच गया किसी तरह उस महिला को उसके चेहरे पर पानी का छिटा मारकर उसे हौष में लाया गया और जब महिला को पुछ - ताछ किया गया‌ तो उस महिला ने ऊतर दिया की  भैया में बहुत डरी हुँ घबरहाट हो रहा है क्योंकी मेरा टीकट और मेरा मनी परस दोनों घुम हो गया है अब में क्या करूु और में ऐकली औरत इस train में सफर कर रहा हूँ यह सब सोचते हुवे में बेहोश हौ गई‌ यह सब सुनकर मेरे से रहा नहीं गया और उस लचार औरत पर मुझे तरस आ ग़या और‌ में झट से उस औरत को बोला मेडम जी आप चिन्ता मत किजीय में आपको मदद करूु गया फिर उस औरत से पुछा मैनें की आप कहाँ जायें गें  उस लचार औरत नें कहा भाई सहाब में काशी (बनारष) की रहने वाली हुँ क्या आप सही में मेरा मदद करें गें फीर क्या में झट से बोला हँ मेम में अपका मदद करूु गया आप बिलकुल चिन्ता मत कीजीय में अपाको मदद करूु गया इसतरह

Diabetes Control Tips: बिमारी से रहात पाने के लिऐ क्या उपाय करना चाहिए ?

 Diabetes  डायबिटीज  बहुत ही बेकार बिमारी है यह  बिमारी जिस भी व्यक्ती को हो जाता उस व्यक्ती को पुरी तरह से शरीर न्ष्ट कर देता है पर आई जानते है इस बिमारी से रहात पाने के लिऐ कुछ खास उपाई है‌ इस लेख में बता रहे हैं क्या उपाई है -  Diabetes Control Tips: डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आज हम आपको एक ऐसे चमत्कारी फल के बारे में बता रहे हैं जिसके सेवन से आपको कई फायदे होंगे। उस फल  का नाम है अमरूद (Guava)  और अमरूद के पतियाँ (Leaf) भी ईस बिमारी के लिये करगार साबित है  अमरूद की पत्तियों का अर्क पीने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के अलावा एलर्जी की समस्या को भी दूर करता है। इसके अलावा अमरूद के पत्तों को उबालकर पीने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं।  अमरूद में कम कैलोरी होती है। इसलिए, यह वजन घटाने में सहायता करता है। बहुत अधिक वजन मधुमेह का कारक है। यूएसडीए के अनुसार, लगभग 100 ग्राम अमरूद में 9 ग्राम नेचुरल शुगर और केवल 68 कैलोरी होती है। अमरूद में कम सोडियम और हाई पोटेशियम होता है और यह मधुमेह के लिए जरूरी डाइट की आवश्यकताओं में से एक को पूरा करता है।