Karisma kpoor Bollywood के महसुर एक्ट्रेस में गीनि जाती है और उनके चहाने वालों की कमी नहीं है पर अपना जीवन साथी सही नहीं चुन पाई ,और दसरी बात यह भी है की अभिषेक बच्चन के पत्नी क्यों नहीं बन पाई चलिये इस लेख के माध्यम से जानते है हम सब कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्ख़ियों में रही हैं. दरअसल, करिश्मा की शादी एक समय अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ होने वाली थी. दोनों की धूमधाम से सगाई भी हो गई थी लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद दोनों की सगाई टूट गई और ये शादी होते-होते रह गई. जया बच्चन ने रख दी थी ऐसी शर्त और शर्त क्या था मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करिश्मा को अपने घर की बहू बनाने से पहले अभिषेक की मां जया बच्चन ने एक शर्त रखी थी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया चाहती थीं कि करिश्मा शादी के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दें. तब करिश्मा उस समय की टॉप स्टार्स में से एक थीं. उन्हें जया बच्चन की ये शर्त बिलकुल पसंद नहीं आई और ये रिश्ता टूट गया. अगर करि...
Maheshliv.blogspot. com There are 4 types of paralysis जादा नमक खानें से भी लकवा बिमारी होता है ? शराब का नशा कितने देर तक रहता है ? बालों में साबुन लगाने से बचें नहीं तो गजें हो जायें गें ब्लड केसंर Blood cancer क्यों होता और किसे होता है सहरा इण्डिया रिफण्ड प्रोटल क्या है ?মদের অন্য নাম কি?